धौलपुर। जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के मोतीराम का नगला गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। जिनमें से आठ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाने में एक पक्ष रामप्रकाश ने मामला दर्ज कराया कि बच्चों के विवाद के बाद हुए झगड़े में राम खिलाड़ी पक्ष के लोगों ने उसके घर में घुसकर लाठी और सरियों से बेरहमी से मारपीट की। जिसमें राम प्रकाश पक्ष के 6 लोग घायल हो गए। मारपीट करने के बाद राम खिलाड़ी पक्ष के लोग उनके घर से रुपए और गहने चोरी कर ले गए। मारपीट की घटना को लेकर दूसरे पक्ष के राम खिलाड़ी ने रामप्रकाश पक्ष पर गंदी-गंदी गालियां देकर लाठी, डंडे और सरियों से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें राम खिलाड़ी पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया है। मामले को लेकर पुलिस झगड़े के कारण को जानने में जुटी हुई है। फिलहाल 8 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मारपीट : एक-दूसरे पर लाठी और सरिए से किया हमला, 12 लोग घायल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान