बाड़मेर। व्यापारी घर से 1.85 लाख रुपए लेकर बाइक पर अन्य व्यापारी को देने जा रहा था। बीच रास्ते में बाइक पर आए बदमाशों ने टक्कर मारकर नीचे गिराकर रुपए से भरे थैले को लेकर भाग गया। व्यापारी पीछे भागा, लेकिन पकड़ नहीं पाया। घटना बाड़मेर कोतवाली थाने के इंदा कॉलोनी इलाके की है। जानकारी मिलने पर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा कोतवाल लेखराज सियाग मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पहले बाइक से टक्कर मारकर नीचे गिराया
व्यापारी विजय सिंधी ने बताया- रविवार रात को करीब 9 बजे घर से करीब 1.85 लाख रुपए थैले में लेकर बाइक से व्यापारी को देने जा रहा था। घर से करीब 500 मीटर दूर पहुंचा ही था। सामने से एक व्हाइट स्पोर्ट्स बाइक पर 2 युवक आए, पहले टक्कर मारकर नीचे गिराया। फिर पैसों से भरे थैले को छीनकर भागने लगे। उसका पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाया। दो युवक थे, एक ब्लैक टीशर्ट पहना हुआ था। उनकी उम्र करीब 25-28 के बीच होगी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया- जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वहीं व्यापारी से भी घटना की पूरी जानकारी ली गई है।
पीड़ित है कपड़ा व्यापारी
कपड़ा व्यापारी की दुकान माणक हॉस्पिटल के पास है। उसका कहना है कि दीपावली के सीजन के बाद कपड़ा लाए व्यापारियों को रुपए देने के लिए जा रहा था। इस दौरान लूट की घटना हुई है। लुटेरों को मैं जानता नहीं हूं।