भरतपुर। जिले के कोतवाली थाना इलाके में व्यापारियों और ट्रेफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने एक व्यापारी को डिटेन कर लिया। जिससे नाराज व्यापारी कोतवाली थाने पहुंचे और नारेबाजी की। सीओ सिटी पंकज यादव ने व्यापारियों से समझाइश की, लेकिन दोनों में सहमति नहीं बानी। नाराज व्यापारियों ने कुम्हेर गेट इलाके में दुकानें बंद कर विरोध जताया। इस दौरान सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया- कुम्हेर गेट चौकी के बाहर एक मेन बाजार का पॉइंट है। वहां से एक साइड से एंट्री है और दूसरी साइड से एग्जिट पॉइंट है। वहां पर एक बोर्ड लगा हुआ है। जिसके कारण एक साइड से ही ई-रिक्शा वालों को निकलना पड़ रहा था। इससे जाम की स्थिति हो गई। इसके कारण वहां तैनात ट्रेफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल से व्यापारियों की कहासुनी हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई की। इसी समय कोतवाली थाना SHO वहां से निकल रहे थे। उन्होंने कॉन्स्टेबल को बचाया। मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त से बात की है, जिससे बोर्ड को तुरंत वहां से हटाया जा सके। फिलहाल व्यापारियों से समझाइश चल रही है। व्यापार संघ के अध्यक्ष संजीव गोयल ने बताया- कुम्हेर गेट के पास एक दो पिलर लगाकर एक चैन बांध रखी है, जिससे बड़े वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर सके। चैन लगी होने के कारण रोड़ जाम हो रहा था। जाम को देखते हुए वहां लगे कॉन्स्टेबल के पास हमारे व्यापारी गए और उन्होंने चैन हो हटाने के लिए कहा। लेकिन ट्रेफिक पुलिस का कॉन्स्टेबल ने बदतमीजी की। वह व्यापारियों से कहने लगा ये तो ऐसे ही रहेगा। जिसके बाद व्यापारी और कॉन्स्टेबल में गहमागहमी हो गई। इसी दौरान वहां से कोतवाली थाना SHO एक व्यापारी को थाने ले आये। थाने पर सीओ सिटी आ गए, उनका कहना है कि कॉन्स्टेबल से व्यापारी माफ़ी मांगे।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
भरतपुर में व्यापारियों और पुलिस में विवाद, थाने का घेराव : कुम्हेर गेट इलाके में दुकानें बंद, सीओ बोले- कॉन्स्टेबल से की हाथापाई
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान