Explore

Search

August 5, 2025 3:16 am


सगरवंशी प्रिमियर लीग का हुआ आगाज : महाकुंभ में राजस्थान, गुजरात सहित मध्यप्रदेश से समाज की 26 टीमों ने लिया भाग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। सगरवंशी माली समाज सिरोही उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिरोही में सामाजिक सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज वरिष्ठजनों द्वारा किया गया। आयोजन समिति संयोजक सिरोही समाज सचिव गिरीश सगरवंशी ने बताया कि सिरोही समाज अध्यक्ष बाबूलाल सगरवंशी, उदयपुर समाज अध्यक्ष सत्यनारायण सगरवंशी व समाज वरिष्ठ जन पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल परिहार, उदयलजी उदयपुर, शेतानलाल, धनाराम सगरवंशी, पूर्व उपाध्यक्ष पार्षद सुरेश सगरवंशी, दिनेश सगरवंशी, राजेश उदयपुर, राजू भाई चासोड़ी, राजनगर से ईश्वर सगरवंशी ने अरविंद पेवेलियन पर समाज के आराध्य देव भागिरथेश्वर महादेव, कनेवरी माताजी के समक्ष दीप प्रज्वल्लन कर व बैट-बॉल से पिच पर शुभारंभ किया।

26 टीमों ने लिया भाग

प्रीमियर लीग में गुजरात मध्यप्रदेश व राजस्थान से समाज के 26 टीमों ने भाग लिया है। जिसमें प्रथम दिन दोनों मैदान पर खिमजमाता क्लब बाला वर्सेज वल्लभनगर, राजसमंद B वर्सेज भेरूबाबा क्लब सरियारी, उदयपुर रॉयल्स वर्सेज इंसानियत क्लब सिरोही, आशापुरा क्लब ब्यावर वर्सेज मेवाड़ क्लब गोवलिया, हीरो क्लब अहमदबाद वर्सेज गणेशपुरा क्लब, GK सुपर किंग वर्सेज सगर युवा सिरोही, LPG क्लब चचोड़ी वर्सेज मेवाड़ किंग उदयपुर,राजसमंद A वर्सेज चौहान क्लब सरियारी, राडाजी क्लब खेड़िया वर्सेज जय मेवाड़ गोवलिया, सरियारी राइडर्स वर्सेज भगीरथ क्लब सिरोही, उदयपुर रॉयल्स वर्सेज करणी क्लब देवगढ़, आशापुरा क्लब ब्यावर वर्सेज रॉयल क्लब बड़ा आसन के बीच रोमांचक मैच हुए, पूरे दिन समाज के महिला पुरुषों व बच्चो ने मैच देखने का लुफ्त उठाया वही मैच रेफरी व निर्णयक की भूमिका राजू भाई देवड़ा के सानिध्य में डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने संभाल रखी है, आयोजन को सफल बनाने में पार्षद अनिल सगरवंशी, राजेंन्द्र रॉक, राजु अमित, लोकेश उदयपुर, अमृत,गोपाल, भावेश, निर्मल, दिलीप, संजय, रामलाल, मांगीलाल, दीपक, राकेश, गणपत सगरवंशी प्रयासरत हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर