अजमेर। जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने 8 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मासूम के दर्दनाक मौत हो गई। पीसांगन थाना पुलिस ने बॉडी को मोर्चरी में रखवाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पीसांगन थाना पुलिस एक्सीडेंट को लेकर मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम एक बस पुष्कर से जिला राजसमंद जा रही थी। बस कालेसर से आगे पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास रुक गई। उस समय सभी यात्री पानी पी रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार आई और सड़क के नीचे खड़े 8 वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी।
मौके से कार लेकर भाग गया ड्राइवर
परिजनों के चिल्लाने पर कार ड्राइवर मासूम को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। परिजन मासूम को पीसांगन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल छोटूलाल कुमावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस के अनुसार मृतक मासूम देवगढ़ जिला राजसमंद निवासी रोहित (8) पुत्र रमेश लाल लुहार है, जो कक्षा 4 में पढ़ता था।
चाचा की अस्थियां विसर्जन करने पुष्कर आया था
पुलिस की जांच में सामने आया की मासूम के चाचा की मौत के बाद वह उनकी अस्थियां विसर्जन करने के लिए परिवार राजसमंद से पुष्कर आया था। अस्थियां विसर्जन कर परिवार वापस गांव लौट रहा था। तभी बालाजी मंदिर के पास पानी पीने के लिए रुक गए और पानी पीकर वापस रवाना हो रहे थे और इस दौरान रोहित कार की चपेट में आ गया।
एक्सीडेंट के बाद पलटी खा गई कार
मासूम को कुचलने के बाद कार ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी को लेकर भाग गया। घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर जाकर गाय को टक्कर मारते हुए कार पलटी खा गई। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पीसांगन थाना पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।