आबूरोड। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में दिवाली सीजन के दौरान पर्यटकों की भारी तादाद आई है। लेकिन अब यहां पर्यटकों के साथ बदसलुकी और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के बाद पर्यटक माउंट आबू और अन्य पर्यटन स्थलों से कतरा रहे हैं। सोमवार शाम को आबूरोड के अम्बाजी रोड स्थित सियावा शराब की दुकान पर गुजराती पर्यटकों के साथ गहमागहमी हुई, जिसके बाद दुकान में मौजूद लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 3-4 युवक लाठियों से मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक गुजराती पर्यटकों ने शराब दुकानदार को चाकू दिखाया और गाली-गलौज की, जिसके बाद विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
रीको थाना अधिकारी सीताराम ने बताया कि गुजरात से आए कुछ युवकों ने शराब ठेके पर शराब की कीमत को लेकर अभद्र व्यवहार किया और इसके बाद चाकू दिखाया। घटना के बाद ठेके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी युवक अपनी कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया और अंततः रीको कॉलोनी के पास उन्हें पकड़ लिया। इस मामले में दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट के दौरान जो अन्य लोग भी शामिल थे, उनकी पहचान की जा रही है, क्योंकि वीडियो में वे मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मौके से वे भी भाग गए थे। पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है।