हनुमंत कथा के उपलक्ष में निकाली भव्य कलश यात्रा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व कई गणमान्य व राजनेता करेगे हनुमंत कथा में शिरकत
भीलवाड़ा में दिनांक 06 नवंबर को हनुमान कथा धीरेन्द्र शास्त्री हनुमान उपासक के मुर्खाविंद से होगी।
जिसके पूर्व उपलक्ष में दिनांक 05 नवंबर 2024 को विशाल एवं भव्य कलश शोभायात्रा दादी धाम मंदिर से कथा स्थल तक निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु व महिलाओं ने केसरिया पगड़ी पहन केसरिया ध्वज उठाए सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया। जब कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में अपनी भागीदारी व उपस्थिति दर्ज कराई तो हनुमान कथा की कमेटी का तो यह मत है कि साक्षात हनुमंत कृपा से पांच दिनो के अंदर भीलवाड़ा व उसके नजदीक गांवो व राजस्थान से कितनी अपार जनसंख्या कथा सुनने के लिए आएगी जिसका अंदाजा लगाना असंभव है। महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा) जिनके सानिध्य व अथक प्रयासो से इस भव्य सनातन महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा हैं महंत बनवारी शरण पिछले लम्बे समय से इस कथा के आयोजन को कराने के लिए प्रयासरत थे साथ ही इनके सानिध्य में विधायक गोपाल शर्मा खंडेलवाल भीलवाड़ा के बड़े भू – व्यवसायी प्रकाश छाबडा व इनके बड़े – बड़े व्यवसायी संयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव प्रयासों में पूर्ण रूप से समर्पित हो रहे है काटिया बाबा द्वारा भीलवाड़ा की जनता के लिए यह आयोजन जन्मो – जन्मों तक याद रखा जाएगा व भीलवाड़ा की जनता के संयोग से समय समय पर आयोजित किए जाएगे सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार इस महाकुम्भ में राजस्थान के यशस्वी मु़ख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी दिनांक 6 नवंबर को शिरकत करेगे जिसकी प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है