भीलवाड़ा । राष्ट्रीय वंचित लोकमंच ने आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन देकर सफाई भर्ती की अन्तिम तिथि बढ़ाने और इसमें सरलीकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं ठेकेदार द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र के नाम पर मोटी राशि मांगने का आरोप लगाते हुए उसका पुतला फूंका है। लोकमंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश देसाई ने कहा कि राज्य सरकार ने भर्ती में सफाई कर्मियों के लिए कई ऐसे नियम तय किये है जिनकी पूर्ति नहीं की जा सकती। ईएसआई और पीएफ का जो नियम जोड़ा गया वह कहीं लागू नहीं है। उन्होंने भर्ती की तारीख बढ़ाने की मांग रखी है । 6 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल का लाभ देते हुए आयु वर्ग में भी दो साल की छूट दी जाये। इसी के साथ ठेकेदार द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र के नाम पर बड़ी राशि मांगे जाने के विरोध में उसका पुतला भी फूंका गया।
लेटेस्ट न्यूज़
रोबोटिक डॉग का परीक्षण : दुर्गम स्थानों पर जाने में सक्षम, सीमाओं पर होंगे तैनात
November 22, 2024
1:10 pm
सफाई भर्ती की अन्तिम तिथि बढ़ाने और नियमों में छूट की मांग, ठेकेदार का पुतला फूंका
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान