पाली। शहर के अम्बेडकर नगर के पास गणेश विहार में सीवरेज का चैम्बर पिछले करीब एक माह से ब्लॉक हो रखा है। ऐसे में घरों के अंदर गंदा पानी आ रहा है। गैस पाइपलाइन डालने वालों ने पानी व सीवरेज लाइन दोनों को डैमेज कर दिया। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि पिछले करीब तीन महीने से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इस पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर गए और तुरंत काम शुरू करवाया जिसे दुरुस्त करवा कर क्षेत्रवासियों को राहत दी। क्षेत्रवासियों ने समस्या ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर बताया कि गैस पाइपलाइन डालने वालों ने सीवरेज और पेयजल की लाइन को नुकसान पहुंचाया। जिससे पेयजल सप्लाई में गंदा पानी आ रहा है। उनका कहना है कि पिछले करीब तीन महीने से गंदा पानी पीने को मजबूर है। कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ। ऐसे में गंदा पानी पीने से को मजबूर है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पानी पीने से वे बीमार हो रहे है। इस पर जलदाय विभाग के एक्सईएन कानसिंह राणावत के नेतृत्व में टीम ने काम शुरू किया और देर शाम तक उसे पूरा करवा क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाई।

लेटेस्ट न्यूज़
Investment Choices for Beginners
August 31, 2025
4:02 pm
Where Can Beginners Buy US Stocks
August 31, 2025
3:27 pm
Long-Term vs Short-Term Trading
August 31, 2025
3:16 pm
Understanding Short vs Long-Term Investing
August 31, 2025
3:09 pm

मोहल्लेवासी बोले- 3 महीने से पी रहे गंदा पानी : जलदाय विभाग के अधिकारियों ने काम दुरुस्त करवा पहुंचाई राहत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान