जालोर। विकास समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जालोर विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर गावंडे ने बैठक में जालोर विकास समिति द्वारा किए गए सेवा प्रकल्प, जालोर महोत्सव के आयोजन, सामाजिक सरोकार सहित विभिन्न विषयों पर अब तक किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जालोर विकास समिति के सचिव सीए मोहन पाराशर ने गत बैठक की कार्यवाही पुष्टि एवं प्रगति विवरण, जालोर विकास समिति के वर्ष 2023-24 के लेखों की प्रस्तुति एवं पुष्टि, जालोर महोत्सव-2024 की रिपोर्ट व लेखा प्रस्तुति एवं पुष्टि तथा जिले के विकास के लिए प्रमुख सामाजिक सरोकार की सेवा योजनाओं के लिए सुझाव एवं ऐतिहासिक सुन्देलाव तालाब की समस्याओं के समाधान एवं विकास को लेकर विचार गोष्ठी के आयोजन को लेकर चर्चा की। वही समिति के माध्यम से किएगए सेवा प्रकल्पों की भी विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर गावंडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के विकास एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों में जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सुन्देलाव तालाब की समस्याओं के समाधान एवं विकास को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा गोष्ठी के माध्यम से कार्ययोजना तैयार की जाएगी, ताकि सुन्देलाव तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं विकास हो सकें। कलेक्टर ने नगर परिषद जालोर के अधिकारियों को तालाब की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़, मानवेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मदनराज बोहरा हितेश प्रजापत, परमानन्द पट्ट, राजेन्द्र भूतड़ा, नितिन सोलंकी, कानाराम परमार, महेश भट्ट, पदमा नागर, रतन सुथार, सुरेश सोलंकी, सपना बजाज, मधु भाटी, विनिता ओझा व नूर मोहम्मद इत्यादि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
Investment Choices for Beginners
August 31, 2025
4:02 pm
Where Can Beginners Buy US Stocks
August 31, 2025
3:27 pm
Long-Term vs Short-Term Trading
August 31, 2025
3:16 pm
Understanding Short vs Long-Term Investing
August 31, 2025
3:09 pm

कलेक्टर की अध्यक्षता में जालोर विकास समिति की बैठक : विकास समिति के सेवा प्रकल्प, जालोर महोत्सव के आयोजन की ली जानकारी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान