Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 12:16 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पेट्रोल से भरे टैंकर और बस में भिड़ंत : बस में सवार चार यात्री गंभीर घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर; बड़ा हादसा टला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बारां। जिले के एनएच 90 पर अटरु थानाक्षेत्र के आमली के पास पेट्रोल से भरे टैंकर और बस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें बारां जिला अस्पताल में रेफर किया है। वहीं, 5-6 से अधिक लोगों को हल्की चोटें आई है। अटरू थाना सीआई छुट्टनलाल मीना ने बताया कि थाना क्षेत्र के आमली के समीप पेट्रोल से भरे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बस में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चारों गंभीर घायलों जैन कॉलोनी बारां निवासी बृज कंवर (48), चरडाना निवासी आमना बानो (55), अंता निवासी शेफान (10), कान्हा (5) को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है। जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर अन्य वाहनों से रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर पेट्रोल से भरे टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया है। इस दौरान गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। टैंकर में पेट्रोल भरा होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर