पाली ( राधेश्याम दाधीच )। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाडा में आज भारत स्काउट गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्काउट मास्टर अंबादास वैष्णव के नेतृत्व स्काउट गाइड द्वारा वॉकथॉन फोर बीएसजी के लिए मैराथन का आयोजन हुआ जिसको समाजसेवी एवं मुख्य अतिथि रतनलाल ठेकेदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आज सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ तथा मुख्य अतिथि द्वारा स्काउट गाइड को स्टीकर वितरित किए गए। स्काउट आंदोलन के संस्थापक बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर स्काउट मास्टर द्वारा स्काउट्स गाइड्स का मुंह मीठा करके एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। स्काउट मास्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की थीम हित धारकों के बीच एकता स्वास्थ्य और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना है तथा 7 नवंबर 2025 तक पूरे वर्ष डायमंड जयंती वर्ष मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि ने यूज प्लास्टिक एवं क्लीन इंडिया के तहत स्वच्छता के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर घनश्याम दास राकांवत वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक महेश गौड़, नेमीचंद सेन सहायक कर्मचारी ,स्काउट -पृथ्वी सिंह ,कुलदीप माली, किशोर देवासी ,सुनील देवासी, नरेंद्र सिंगारिया, करण बोहरा, गाइड -कौशल्या, माया, गुंजन, मीनाक्षी ,मनीषा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
बलाडा सीनियर विद्यालय में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया स्काउट गाइड से अनुशासन की सीट मिलती है समाजसेवी रतनलाल माली
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान