Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:52 pm


लेटेस्ट न्यूज़

टीचर की हत्या के आरोपियों की निकाली परेड : बाजार में 2 किलोमीटर घुमाकर कोर्ट में किया पेश, भीमलत के जंगलों से तीनों को किया गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। सरकारी टीचर की हत्या के 3 आरोपियों की पुलिस ने परेड कराई। पुलिस कोतवाली थाने से तीनों आरोपियों को भारी पुलिस बल के साथ पैदल लेकर रवाना हुई। पुलिस ने आरोपियों को बाजार में 2 किलोमीटर तक घुमाया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची और जज के सामने पेश किया। परेड के दौरान तीन आरोपी सिर झुकाए चलते रहे। पुलिस आरोपियों को लेकर ख्वाजा गेट, लंका गेट, घटनास्थल वाला ढाबा, अंबेडकर सर्किल, पुलिस कंट्रोल रूम से कोटा रोड, अहिंसा सर्किल, कलेक्ट्रेट से होकर एससी-एसटी कोर्ट पहुंची, जहां तीनों को कोर्ट में पेश किया। परेड के दौरान डीएसपी अरुण मिश्रा, कोतवाल तेजपाल सैनी, सदर थाना एसएचओ भगवान सहाय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य आरोपी अभी तक फरार

बूंदी DSP अरुण मिश्रा ने बताया कि मनीष मीणा की हत्या के मामले में सदर थाना क्षेत्र के तिरुपति नगर निवासी मोनू पुत्र किशन बैरवा, रायथल थाना क्षेत्र के खड़खड़ निवासी दीपक पुत्र भवानी शंकर खटीक और सदर थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी निवासी विशाल पुत्र छीतर रैगर को बुधवार रात को डिटेन किया। हत्या का मुख्य आरोपी बरखेड़ा थाना नमाना निवासी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जरनेल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस टीम मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द गुरप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भीमलत के जंगलों में काटी फरारी

बूंदी DSP अरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10 पुलिस टीम लगी हुई थी। हत्या की वारदात के बाद आरोपी भीमलत के जंगलों में चले गए। आरोपी जंगल में ही फरारी काट रहे थे। आरोपियों की तलाश के लिए SP राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर ASP उमा शर्मा के सुपरविजन में 10 अलग-अलग पुलिस टीमों को चारों दिशाओं में भेजा गया। इस बीच पुलिस को आरोपियों के भीमलत के जंगल में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।

क्या था मामला ?

सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सिंती निवासी मनीष मीणा (26) लंका गेट क्षेत्र में दो दोस्तों के साथ खाना खाने ढाबे पर गए थे। इस दौरान वहां 4 लोग आए। खाना खाने के बाद बाहर निकलते समय हाथ टच होने से दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बात पर युवकों ने पहले तो गाली-गलौज की। आरोप है कि बाद में यही युवक मारपीट पर उतारु हो गए। पहले तो दोस्तों ने बीच-बचाव का भी प्रयास किया। परंतु आरोपी नहीं माने। हालात बिगड़ते देख मनीष वहां से जान बचाकर पैदल भागने लगे। अंबेडकर सर्किल के पास आरोपियों ने मनीष को पकड़ लिया और उसके पैरों में चाकू से ताबड़‌तोड़ 5 वार किए। मनीष लहूलुहान हो गए। उनको वहीं छोड़ बदमाश फरार हो गए। वहां मौजूद अन्य लोग और मनीष के दोस्त उसे हॉस्पिटल ले गए। ज्यादा खून बहने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मनीष के दोस्त सौरभ भी घायल हुए हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर