जयपुर। जिले में 20 मिनट में 1.50 करोड़ के एप्पल गैजेट्स और आईफोन चोरी के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने 3 किलोमीटर तक सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब तक की जांच में सामने आया कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले दुकान की रैकी की थी। बदमाश जानते थे कि दुकान का सेंटर लॉक खराब है। दुकान के शटर को नीचे से तोड़कर आसानी से घुसा जा सकता है। दुकान के अंदर घुसने वाले बदमाश ने स्विच बोर्ड पर उन्हीं बटन पर हाथ लगाया, जिनसे लाइट जलती हैं। बदमाशों ने सस्ते फोन नहीं उठाए। दोनों बदमाशों ने महंगे फोन वाली दराज पर हाथ डाला। बदमाश जानते थे की इलाके में किस समय पुलिस की गश्त कमजोर हो जाती है। उसी समय को वारदात के लिए चुना था।
चोरी के बाद छह टीमें कर रही छापेमारी और जांच
डीसीपी ईस्ट के सुपरविजन में चोरी की इस वारदात की जांच की जा रही है। इसमें अलग-अलग छह टीमें बनाई गई हैं। टीम में डीएसटी ईस्ट थानों की स्पेशल टीम को लगाया गया है। कुछ टीमें सीसीटीवी पर काम कर रही हैं। कुछ टीमें वारदात के बाद मौके से भागे वाले बदमाशों को ट्रैक करने में लगी हुई हैं। कुछ नम्बर पुलिस को वारदात के दौरान एक्टिव मिले। इस पर काम किया जा रहा है। साइबर टीम की मदद से जांच तेज की जा रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द पुलिस के हाथ बदमाश लगेंगे।
272 फोन और गैजेट्स ले गए बदमाश
दरअसल, बुधवार सुबह चार बजे जवाहर नगर थाना इलाके के पंचवटी सर्किल स्थित एक मोबाइल शोरूम में तीन बदमाश 1.5 करोड़ रुपए के एप्पल के गैजेट्स और आईफोन चुराकर फरार हो गए। दुकान मालिक रविंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे बाइक पर तीन बदमाश आए थे। कुछ देर तक वे दुकान के आगे रैकी करते रहे। इसके बाद मौका देख बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ दिया। इनमें से 2 ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बदमाश बैग भी साथ लेकर आए थे। उन्होंने आईफोन के साथ, मैक बुक, टैब और स्मार्ट वॉच समेत करीब 272 प्रोडक्ट्स चुरा लिए। आरोपी लगभग 20 मिनट तक दुकान के अंदर थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वारदात सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। एसीपी शिवकुमार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर तीनों बदमाशों के स्कैच को तैयार करवा कर इन्हें अलग-अलग थानों में सर्कुलेट कर दिया गया है। इसके अलावा टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।