Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:39 pm


लेटेस्ट न्यूज़

हनुमंत कथा भीलवाड़ा में आयोजित कथा में वीवीआईपी गेट पर मची भगदड, बुजुर्ग महिलाये हुई घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मुख्य आयोजनकर्ता काठिया बाबा ने नाराज होकर दिया बड़ा बयान,प्रसाशन की भी लापरवाही दिखी

भीलवाडा। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से पांच दिवसीय हनुमंत कथा के  आज दूसरे दिन ही आयोजन समिति की अव्यवस्था नजर आई।  आयोजन समिति द्वारा अपने चहेतों को वीवीआईपी,वीआईपी पास जारी किये, मीडिया को भी कवरेज के लिए पास जारी किए उनके लिए अलग से वीआईपी प्रवेश द्वार बनाया गया परन्तु आज दोपहर में कथा के समय प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए  जिससे वहाँ भीड़ इकट्ठी हो गई। काफी देर गेट बंद होने पर वहाँ माहोल गर्माया।  मीडिया के दखल के बाद गेट खोला गया। परन्तु गेट खुलते ही कथा स्थल पर जाने के लिए  जनता में भगदड़ मची जिससे कई बुजुर्ग महिलाए भीड़ में दब गई।  पत्रकारों ने हिम्मत रखकर उन महिलाओं को बचाया वरना उनकी जान भी जा सकती थी।  इस भगदड़ के बाद आयोजन समिति के सूत्रधार हनुमान टेकरी काठिया बाबा महंत  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी आयोजको को कोसते नजर आए। उनका साफ आरोप था कि  मेरे फोन करने पर भी प्रशासन मेरी बात नही सुन रहे,  महंतो की गाड़ियों को भी रोककर परेशान किया जा रहा है और आयोजक भी मेरी बात नही मान रहे है।  ऐसी अव्यवस्थाओ को लेकर महाराज खुद आयोजन समिति से नाराज दिखे और  पास व्यवस्था को सिरे से नकारते हुए वीवीआईपी को छोड़कर सभी को बिना पास के ही  कथा में प्रवेश की बात रखी। इस तरह की अव्यवस्थाए कही न कही आयोजन समिति पर सवालिया निशान खड़े करती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर