भीलवाड़ा । धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आज दूसरा दिन हे गुरुवार को बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस वार्ता की इस मौके पर महाराज ने कहा कि मेवाड़ की धरोवर भीलवाड़ा में आने का मुझे सौभाग्य मिला। उन्होंने बड़ी बात बोलते हुए कहा कि इस कथा का प्रमुख उद्देश्य हे कि हमें सनातन हिन्दू धर्म का प्रचार करना है जो जात पात में बटा हिन्दू एक हो जो बिछड़े ओर पिछड़े लोगों को मंच देना हे । प्रत्येक हिन्दु को एक होना पड़ेगा। राजनीति पर बड़ा ब्यान देते हुवे कहा कि जो धर्म की राजनीति करता तो वह अपनी रोटियां शेख रहा हे धर्म से राजनीति चलती हे राजनीति से धर्म नहीं चलता । राजनीति में यदि धर्म नही हे तो राजनीति अंधी है। अभी के राजनेता धर्म का उपयोग करके राजनीति का वोट बैंक बना रहे ये मेरे देश सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। दिव्य दरबार के बहाने हमें हिन्दुओं को एक करना हे ना हमें सीधी चाहिए ना केवल ओर केवल सनातन धर्म की रक्षा करनी है। महाराज ने आगे कहा कि दीपावली त्यौहार पर पटाखे फोड़ थे हे तो प्रदूषण फैलता हे मगर बकरे ईद के समय इतना खून खराब जीव हत्या होती हे तब प्रदूषण नहीं फैलता हम इस पर कोई व्यक्ति नहीं बोलता अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा और हमारे त्योहारों को बचाना पड़ेगा वहीं हम सनातनी पेड़ पौधे लगाते हे तब तो कोई भी नहीं बोलता । हिंदुओं को अब आत्म रखा की जरूरत हे जिस प्रकार हिंदुओं पर बर्बरता पूर्वक हमले हो रहे जिसके लिए हमें अपनी रक्षा के लिए शस्त्र रखने पड़ेंगे अपने आत्म रक्षा के लिए हम शस्त्र रख सकते जिसमें कानून में भी प्रावधान हे। महाराज ने आगे कहा कि एक देश ऐसा होना चाहिए जहां हिंदुओं का वर्चस्व हो । मुझे 100 करोड़ हिन्दू भाइयों पर भरोसा हे हम अपने लिए नहीं लड़ रहे हे हम इनके लिए लड़ रहे हे हमारा परिवार सुरक्षित नहीं वह घर से बहार नहीं निकल सकते फिर भी हम केवल ओर केवल हिन्दू भाइयों के लिए लड़ाई लड़ रहे हे। 100 करोड़ हिन्दू हमारे साथ हे ये हमें पूर्ण विश्वाश है। वक्फ बोर्ड के लिए शास्त्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड वाले कहते हे कि देश की संसद की जमीन वक्फ बोर्ड की हे कल को ये हमारे घर पर आकर कहेंगे कि ये भी जमीन हमारी हे तो हिन्दू कहा जायेगा इसलिए हमारी मांग हे या तो वक्फ बोर्ड खत्म हो या सनातन बोर्ड का गठन हो । तुम छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं हमने ये कहा था ये 2024 का जागा हुआ हिन्दू है यदि किसी हिन्दू बेटी को तुम छेड़ोगे ओर हिन्दू सोता रहेगा अब हिन्दू जागरूक हो चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm

हिंदुओं पर हो रही बर्बरता अब हिंदुओं को रखने पड़ेंगे शस्त्र 2024 का जागा हुआ हिन्दू अब रुकने वाला नहीं हमारी बहन बेटियों को छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं हमारा परिवार असुरक्षित फिर भी 100 करोड़ हिंदुओं पर पूरा भरोसा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
