करौली। जिले के सरकारी स्कूलों की कक्षा 9 में अध्ययनरत 5 हजार 657 छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएगी। इसके लिए फर्म के 4 कार्मिक करीब एक महीने से स्वतंत्रता सेनानी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में साइकिल असेंबलिंग कार्य में जुटे हैं। अब तक करीब 650 साइकिल तैयार की जा चुकी हैं। साइकिलों का वितरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर निदेशक के निर्देशानुसार किया जाएगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 6 ब्लॉक में संचालित सरकारी स्कूलों की कक्षा 9 में अध्ययनरत 5 हजार 657 बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएंगी। इसके अलावा गत वर्ष की 849 बालिकाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ लिए जाने से उन्हें साइकिल नहीं मिलेंगी। साइकिल वितरण कार्य का नोडल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल को बनाया गया है। करीब एक महीने से स्वतंत्रता सेनानी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में साइकिल असेंबल कार्य में जुटे इकबाल ने बताया कि लुधियाना की फर्म की ओर से अब तक 650 साइकिल तैयार की जा चुकी हैं। 9 सौ से साइकिलों का सामान उपलब्ध है तथा इसके बाद मांग के अनुसार सामान मंगवाकर साइकिल असेंबल की जाएंगी। इस कार्य में करीब एक माह का समय और लगेगा।
निरीक्षण के बाद होगा वितरण
पूरी साइकिल तैयार होने के बाद निदेशक बीकानेर से जिला शिक्षा अधिकारी के पास साइकिलों का निरीक्षण करने के संबंध में पत्र आएगा। इसके बाद पांच अधिकारियों की जांच टीम गठित की जाएगी, जिसमें डीईओ, लेखाधिकारी सहित तकनीकी अधिकारी आदि शामिल रहेंगे। टीम की स्वीकृति के बाद साइकिल वितरण किया जाएगा। ऐसे में छात्राओं को अभी करीब एक माह साइकिल के लिए और इंतजार करना होगा।