बारां। नीट यूजी के तहत मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। तीसरे और चौथे चरण की काउंसिलिंग के बाद स्टे राउंड भी पूरा हो गया है। स्टे राउंड में शेष रही 11 सीटों पर भी काउंसिलिंग के माध्यम से स्टूडेंट्स मिल गए हैं। ऐसे में अब बारां मेडिकल कॉलेज में पहले ही सत्र की सभी 100 सीटें भर गई हैं। स्टे राउंड के तहत स्टूडेंट्स 7 नवंबर तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं। बारां मेडिकल को पिछले दिनों 100 सीटों के लिए संचालन स्वीकृति मिली है। इसके बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से काउंसिलिंग के तहत स्टूडेंट्स को कॉलेजों का आवंटन किया गया। दूसरे चरण की काउंसिलिंग से बारां मेडिकल कॉलेज को स्टूडेंट्स मिलना शुरू हो गए। दूसरे, तीसरे और चौथे चरण की काउंसिलिंग तक बारां मेडिकल कॉलेज की 100 में से 89 सीटों पर ही स्टूडेंट्स मिले थे। शेष रही 11 सीटों पर स्टे राउंड के तहत एडमिशन प्रक्रिया पूरी की गई है। स्टे राउंड में शेष रही 10 गवर्नमेंट और एक मैनेजमेंट सीट पर भी स्टूडेंट्स मिल गए हैं। ऐसे में पहले ही सत्र में बारां मेडिकल कॉलेज की सभी 100 सीटें भर गई हैं। स्टे राउंड के तहत रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि गुरुवार 7 नवंबर है। 11 में से 6 स्टूडेंट्स ने बुधवार को रिपोर्टिंग कर ली है।
डॉक्टर के कर्तव्य और जिम्मेदारियों की जानकारी दी
मेडिकल कॉलेज में पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 14 अक्टूबर से कर कर दी थी। इस दौरान एनएमसी की गाइडलाइन के तहत 14 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें नव प्रवेशित मेडिकल स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी, चरक शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें समाज के प्रति डॉक्टर के कर्तव्य, जिम्मेदारियां, मरीजों के प्रति व्यवहार आदि के बारे में जानकारी दी गई। वहीं इसके बाद भी काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत शेष सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया जारी रही। अब एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 11 नवंबर से व्यवस्थित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। साथ ही एनएमसी की ओर से स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट नंबर आदि भी जारी कर दिए जाएंगे। हॉस्टल, फैकल्टी रेजिडेंस के निर्माण अधूरे संवेदक की ओर से निर्माण की धीमी रफ्तार और आरएसआरडीसी अधिकारियों की अनदेखी के चलते निर्माण कार्य पूरा होने में लगातार देरी हो रही है। अभी हॉस्टल, फैकल्टी रेजिडेंस सहित कई निर्माण अधूरे हैं। साथ ही कई आवश्यक उपकरण, मशीनरी, फर्नीचर आदि भी नहीं मिल सका है। साथ ही कॉलेज में हॉस्टल आदि के लिए अभी तक सुरक्षा गार्ड नियुक्त नहीं हो पाए हैं। इसी के कारण कॉलेज प्रशासन की ओर से हॉस्टल और मैस ब्लॉक, फैकल्टी रेजिडेंस आदि शुरू नहीं किए हैं। ओरिएंटेशन कार्यक्रम और दीपावली अवकाश समाप्त होने पर अब स्टूडेंट्स पहुंचने लगे हैं। साथ ही अब 11 नवंबर से व्यवस्थित रूप से कक्षाएं शुरू होने पर हॉस्टल और मैस ब्लॉक शुरू नहीं किए, तो स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से जल्द ही एक-दो दिन में हॉस्टल और मैस ब्लॉक शुरू करने की बात कही जा रही है।