सीकर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों को मजदूरी के बहाने बुलाकर बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनका मजदूरी पेशा परिवार है जो खेतों में मजदूरी करके अपना गुजारा करता है। उनकी ही एक महिला रिश्तेदार ने उनकी बेटी को फोन करके कहा कि खेती में काम करने वालों की जरूरत है। ऐसे में तुम और दूसरी लड़की(नाबालिग रिश्तेदार) भी यहां आ जाओ। उस महिला रिश्तेदार के माता-पिता ने भी विश्वास दिलाया कि तुम साथ चले जाओ बढ़िया मजदूरी मिलने की गारंटी हमारी है। ऐसे में दोनों नाबालिग महिला रिश्तेदार के पास चली गई। महिला रिश्तेदार दोनों को अगले दिन खाना खिलाने के बहाने होटल लेकर चली गई और वहां दो लड़कों को बुलाया। दोनों लड़कों ने वहां आने के बाद में महिला रिश्तेदार के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी। जब दोनों नाबालिग के द्वारा इसका विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई और दोनों के हाथ बांध दिए गए और मुंह पर प्लास्टिक की मोटे टेप लगा दी गई। फिर दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ तीन बार रेप किया गया। महिला रिश्तेदार ने वहां आए दोनों लड़कों से रुपए लिए और उन्हें भेज दिया। इसके बाद दोनों नाबालिग लड़कियों को धमकी दी गई कि तुम चुप रहना नहीं तो इस होटल वाले की और मेरी बहुत बड़ी गैंग है, तुमको जान से मरवा कर कहीं भी फिंकवा देंगे तो तुम्हारा कुछ नहीं पता चलेगा। इसके बाद दोनों नाबालिग को 200- 200 रुपए देकर बस स्टैंड पर बदहवास हालत में छोड़ दिया गया। दोनों ने वापस आकर यह पूरी बात बताई। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
Elevate Your Look: The Essential 14k Gold Necklace Mens Guide
January 8, 2026
2:35 am
Şans Oyunlarında Başarıya Giden Yol: Stratejiler, Psikoloji ve Sorumlu Oyun
January 8, 2026
2:34 am
Unleash Your Style: The Definitive 14K Gold Necklace for Men Guide
January 8, 2026
2:30 am
🥵 The summer of 2024 hit hard. 🏃♂️
January 8, 2026
2:27 am

2 नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर रेप : महिला रिश्तेदार ने मजदूरी का झांसा देकर बुलाया,रेप के बाद 200-200 रुपए देकर छोड़ा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

