सीकर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों को मजदूरी के बहाने बुलाकर बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनका मजदूरी पेशा परिवार है जो खेतों में मजदूरी करके अपना गुजारा करता है। उनकी ही एक महिला रिश्तेदार ने उनकी बेटी को फोन करके कहा कि खेती में काम करने वालों की जरूरत है। ऐसे में तुम और दूसरी लड़की(नाबालिग रिश्तेदार) भी यहां आ जाओ। उस महिला रिश्तेदार के माता-पिता ने भी विश्वास दिलाया कि तुम साथ चले जाओ बढ़िया मजदूरी मिलने की गारंटी हमारी है। ऐसे में दोनों नाबालिग महिला रिश्तेदार के पास चली गई। महिला रिश्तेदार दोनों को अगले दिन खाना खिलाने के बहाने होटल लेकर चली गई और वहां दो लड़कों को बुलाया। दोनों लड़कों ने वहां आने के बाद में महिला रिश्तेदार के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी। जब दोनों नाबालिग के द्वारा इसका विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई और दोनों के हाथ बांध दिए गए और मुंह पर प्लास्टिक की मोटे टेप लगा दी गई। फिर दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ तीन बार रेप किया गया। महिला रिश्तेदार ने वहां आए दोनों लड़कों से रुपए लिए और उन्हें भेज दिया। इसके बाद दोनों नाबालिग लड़कियों को धमकी दी गई कि तुम चुप रहना नहीं तो इस होटल वाले की और मेरी बहुत बड़ी गैंग है, तुमको जान से मरवा कर कहीं भी फिंकवा देंगे तो तुम्हारा कुछ नहीं पता चलेगा। इसके बाद दोनों नाबालिग को 200- 200 रुपए देकर बस स्टैंड पर बदहवास हालत में छोड़ दिया गया। दोनों ने वापस आकर यह पूरी बात बताई। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

2 नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर रेप : महिला रिश्तेदार ने मजदूरी का झांसा देकर बुलाया,रेप के बाद 200-200 रुपए देकर छोड़ा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान