झालावाड़। जिले के पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय के सुनेल क्षेत्र में मनरेगा योजना के कार्य में फर्जी तरीके से फोटो अपलोड और मजदूरों की अटेंडेंस दर्शाने पर ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक और मेट के खिलाफ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। वहीं ग्राम पंचायत कनवाड़ी के मेट को ब्लैक लिस्ट किया है। जिला परिषद के सीईओ शम्भूदयाल मीना ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत एनएमएमएस से कार्यस्थल पर मौजूद मजदूरों के अनुसार ही उपस्थिति अपलोड की जाए और ग्राम पंचायत में नियोजित कार्मिक यथा कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक की ओर से रोटेशन के आधार पर प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करना होता है, लेकिन फिर भी जिला परिषद और पंचायत समिति सुनेल की ओर से एमआईएस नरेगा सॉफ्ट पर मजदूरों की एनएमएमएस एप से उपस्थिति की ऑनलाइन रिपोर्ट का आंकलन करने पर ग्राम पंचायत शेरपुर, सोयला, कनवाड़ी के मेटों ने मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति मौके पर नहीं लेकर फोटो से मजदूरों की उपस्थिति अपलोड की है। ग्राम पंचायतों की ओर से आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक को 17 सीसीए के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए है और संबंधित मेट को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। सुनेल पंचायत समिति के विकास अधिकारी संजय शर्मा की ओर से ग्राम पंचायत कनवाड़ी में प्रगतिरत कार्य श्मशान परिसर में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य ग्राम ढ़ाबला का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वहां उपस्थित सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सहायक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। ग्राम पंचायत कनवाड़ी में निरीक्षण के समय साथ में एईएन शैलेन्द्र कुमार मीणा, कनिष्ठ सहायक सोहन गांधी मौजूद रहे।