Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:52 pm


लेटेस्ट न्यूज़

धीरेंद्र शास्त्री बोले-श्रीनाथजी के चरणों में हिंदू-राष्ट्र की अर्जी लगाई : बोले- शक्तियों की फ्रेंचाइजी नहीं होती; दिव्य दरबार में पहुंचे श्रद्धालु

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले  में कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को दिव्य दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने श्रीनाथजी (नाथद्वारा, राजसमंद) में हिंदू राष्ट्र की अर्जी लगाई है। दिव्य दरबार में अर्जी लगाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कथा पंडाल में ही लाल कपड़े में नारियल बांधकर अर्जी लगाई। लाल कपड़े में नारियल के साथ समस्याओं की पर्ची बनाकर भी बांधी। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा- बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से जीवन के दैहिक, दैविक और भौतिक दुखों का निवारण होता है। समस्याओं के निवारण के लिए श्रद्धालु घर बैठे, धाम पर आकर या कथा स्थल पर अर्जी का नारियल बांधते हैं। भीलवाड़ा के साथ प्रदेश के और देश के कई हिस्सों से भक्त अर्जियां लेकर आए हैं। हमारी कोई फ्रेंचाइजी नहीं है, शक्तियों की फ्रेंचाइजी नहीं होती। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री भीलवाड़ा में 6 से 10 नवंबर तक हनुमंत कथा कर रहे हैं। कथा के तीसरे दिन आज शुक्रवार को दिव्य दरबार में श्रद्धालु अर्जियां लेकर पहुंचे।

श्रीनाथजी के चरणों में हिंदू राष्ट्र की अर्जी लगाई

धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार सुबह राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में मंगला झांकी के दर्शन किए। उन्होंने दिव्य दरबार की शुरुआत में कहा- हमने श्री नाथ जी के चरणों में हिंदू राष्ट्र की अर्जी लगाई है। राजस्थान एक अद्भुत प्रदेश है। यहां श्रीनाथजी, सांवलिया सेठ, मेहंदीपुर बालाजी और सालासर बालाजी बैठे हैं। उन्होंने अर्जी लगाने वाले भक्तों से कहा- महिमा तो बागेश्वर बालाजी की है। हमारे बालाजी के चक्कर में पड़ोगे तो लौट कर जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखोगे। दरबार लगाना तो बहाना है, सबको बालाजी का भक्त बनाना है। धीरेंद्र शास्त्री ने राम नाम का जप करके दिव्य दरबार की शुरुआत की।

लोगों पर कसा तंज-आज चादर चढ़ाओगे, कल कैंडल जलाने जाओगे

उन्होंने धर्म के प्रति सच्चा आस्थावान बनने की सलाह देते हुए कहा- आज तुम चादर चढ़ाओगे, कल कैंडल जलाने चले जाओगे। अगर तुम्हें भटकना नहीं है, जीवन भर के लिए बालाजी का होना है तो आज से हमारे चक्कर में मत पड़ो, बागेश्वर बालाजी के चरण पकड़ लो। उन्होंने अर्जी लगाने वालों से कहा- अगर तुम्हें अर्जी लगानी है तो कुछ नियमों का पालन करना होगा। अर्जी लगाने के लिए लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा (शराब) को छोड़ना होगा। उसके बाद ही आप अर्जी लगाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा- हनुमान जी की आराधना करना शुरू कर दो, आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।

बीज मंत्र दिया, कहा इनका जप करो, सफल होगे

उन्होंने दिव्य दरबार में शामिल श्रद्धालुओं को बीज मंत्र का महत्व बताया। तीन बीज मंत्र भी दिए।

ओम बागेश्वराय नमः ओम हनुमंते नमः ओम संन्यासी देव नमः

उन्होंने कहा- रोजाना अगर आप इन मंत्रों का जप करेंगे तो जीवन सफल हो जाएगा। हमारे पास बीज मंत्र ही है। हमारी कोई फ्रेंचाइजी नहीं है। क्योंकि शक्तियों की कोई फ्रेंचाइजी नहीं होती।

लोगों ने मंच पर पहुंचकर लगाई अर्जी, शास्त्री ने बताया समाधान

दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री ने भीलवाड़ा शहर के तिलक नगर में रहने राजेंद्र गर्ग और उनकी पत्नी को मंच पर बुलाया। शास्त्री ने कहा- आपको बेटियों के विवाह की चिंता है, व्यापार में दो साल से अवरोध बना हुआ है, एक व्यक्ति पीछे लगा है। आप कर्ज उतारने की अर्जी लेकर आए हो। सिर की समस्या ठीक हो जाएगी। उपाय देते हुए उन्होंने बालाजी को सरसों के तेल का चोला तीन शनिवार को चढ़ाने और बागेश्वर धाम आकर कवच लेने की बात कही। इसके बाद भीलवाड़ा के शास्त्री नगर स्थित हनुमान कॉलोनी के युवक को मंच पर बुलाया। जिले के गंगापुर से आई एक महिला को भी मंच पर बुलाया और कहा- आपके घर में क्लेश है, शत्रु पीछे लगे हैं, शिक्षा के मार्ग में सफल हो जाओगी। एक महिला ने तंत्र-मंत्र कराया है, समाधान हो जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने झालावाड़ से आए एक युवक से चिट्ठी खुलवाई। उसे उसकी समस्याओं का समाधान बताया। एक बुजुर्ग को मंच पर बुलवाया। कहा कि आपके छोटे भाई ने आप पर मुकदमा दर्ज करवा रखा है। भतीजों ने आपके साथ मारपीट की। आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। मांडलगढ़ के एक युवक ने जहाजपुर में ठाकुरजी के बेवाण को निज धाम पहुंचाने की अर्जी लगाई। इस पर शास्त्री ने हिंदू संगठन प्रशासन से बातचीत कर ठाकुरजी के बेवाण को निज धाम पहुंचाने की बात कही।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर