सीकर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मशीन देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जयपुर की फर्म ने रूपए तो ले लिए लेकिन मशीनों की डिलीवरी नहीं की। अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर निवासी शकुंतला देवी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उन्होंने बिजनेस लोन लेने के लिए पंजाब नेशनल बैंक कोतवाली रोड सीकर में आवेदन किया था। बैंक के द्वारा उनसे मशीनों का कोटेशन मांगा गया था। शकुंतला देवी के द्वारा जयपुर की जय भवानी इंटरप्राइजेज, प्रोपराइटर लक्ष्मण सिंह से कोटेशन जिसमें मसाला मशीन, पैकिंग मशीन और मिक्सर मशीन का कोटेशन दिया गया। जिसमें तीनों मशीनों की कीमत 1,97,060 रुपए थी। कोटेशन पास होने के बाद बैंक द्वारा लोन को स्वीकार कर लिया गया और जय भवानी इंटरप्राइजेज के नाम से 1,94,700 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जारी किया गया। जो शकुंतला देवी के द्वारा कोरियर के जरिए भेजा गया लेकिन उन्हें मशीन की डिलीवरी नहीं मिली। अब लक्ष्मण सिंह राठौड़ के द्वारा मशीन देने से मना कर दिया गया है। और कहा कि अब पैसे भी वापस नहीं मिलेंगे। जो चाहे वह कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मशीन नहीं मिलने के कारण परिवार का घर चलाना भी मुश्किल हो चुका है। बैंक के द्वारा लोन की रिकवरी की जा रही है। लेकिन मशीन नहीं मिलने के कारण शकुंतला देवी लोन भी नहीं चुका पा रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
मशीन देने के नाम पर 1.94 लाख हड़पे : जयपुर की फर्म ने मशीनें भी नहीं दी,अब पैसे लौटाने से भी मना किया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान