Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:22 am


लेटेस्ट न्यूज़

ओबीसी वर्ग को जागरूक करने की मुहिम : अनुच्छेद 340 लागू करने, स्टूडेंट्स को प्रतिमाह 3 हजार की स्कॉलरशिप समेत कई मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग संघ द्वारा चलाई जा रही ओबीसी जातियों में जागृति और अधिकारों की मुहिम के तहत ओबीसी वर्ग को जागरूक किया जा रहा है। संगठन की गतिविधियों की जानकारी देने व ओबीसी जातियों की प्रमुख मांगों को लेकर संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रवीण तंवर ने कहा कि चुनावों में पार्टियों के नेता जातियों के आधार पर वोट मांगते हैं लेकिन जब विकास कराने की बात आती है तो स्वयं के परिवार को आगे रखते हैं। उन्होंने बताया कि संविधान में वर्णित ओबीसी जाति के उत्थान हेतु अनुच्छेद 340 को पूर्ण रूप से लागू करना, ओबीसी छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 3 हजार की छात्रवृत्ति, जयपुर शहर में ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क छात्रावास की व्यवस्था, ओबीसी प्रमाण पत्र को बार-बार बनाने की बाध्यता को खत्म करने, जयपुर शहर में ओबीसी उत्थान के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन समेत कई मांग रखी। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि जब ओबीसी के लोगों को अपनी दिशा और दशा तय करनी होगी, तब ओबीसी को विभिन्न जातियों में बताकर टुकड़े करके राजनीतिक पार्टियों स्वार्थ सिद्ध कर रही है। इसे समझना होगा कि उपचुनाव में स्वयं के विवेक से मतदान करें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रोहित गोपालिया, कानूनी सलाहकार एडवोकेट हरीश सैनी, अहमद रंगरेज समाज जिलाध्यक्ष जयपुर, गजेंद्र कुमार सैनी जिलाध्यक्ष व रामावतार गुर्जर जिला महामंत्री सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर