Explore

Search

August 1, 2025 2:58 am


बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली : स्कूली स्टूडेंट्स ने रैली निकाल लोगों से की समझाईश,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल-विवाह निषेध अभियान के तहत सोमवार को जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शर्मा के निर्देशन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमंडी, के विद्यार्थियों द्वारा विधिक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को विशाल भार्गव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा एवं मनीष कुमार एसबीआई बैंक चीफ मैनजर क्रेडिट एवं एनपीए ने हरी झंडी दिखाकर गर्ल्स स्कूल से रवाना किया। रैली शहर की मुख्य मार्गों सूचना केन्द्र, सिटी मॉल , सिटी कोतवाली से होते हुए स्कूल कैंपस में समाप्त हुई। रैली के दौरान स्टूडेंट्स ने बाल विवाह रोकथाम, सामाजिक कुरीतियों के साथ आगामी विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत जो 18 नवंबर को आयोजित होने वाली है के बारे में आमजन को जानकारी प्रदानी की। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशाल भार्गव ने बताया की नालसा और रालसा के निर्देशन में 5 11 24 से लेकर 11 11 24 तक बाल विवाह रोकथाम सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके तहत विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बाल विवाह रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

पूरे सप्ताह में इस संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सभी का सहयोग मिला है आज भी स्कूली स्टूडेंट द्वारा रैली का आयोजन किया गया है स्टूडेंट द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है इसे जड़ से मिटाने के लिए सभी शिक्षित हो। इसी क्रम में 18 नवम्बर को एसबीआई की लोक अदालत का आयोजन नालसा के दिशा निर्देश के अनुरूप किया जाना है। आमजन अपने राजीनामे योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये जिससे उनका धन व समय दोनों की बचत होगी। एसबीआई बैंक चीफ मैनजर के्रडिट एवं एनपीए मनीष कुमार आमजन से अपील की है कि राजीनामें के माध्यम से अपने प्रकरण को निस्तारित/सुलझाने के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठावें । बातचीत एवं समझाईस के लिए प्रार्थी विभाग के अधिकारीगण छूट की एक बहुत अच्छी एवं आकर्षक स्कीम लेकर सम्पूर्ण रिकोर्ड के साथ उपस्थित रहेगें । इसके लिए आज ऑटो रैली निकाल लोगों को जागरूक किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर