अजमेर। प्रोफेसर की कार को उनके घर के बाहर से 3 बदमाश चोरी कर ले गए। सीसीटीवी से पता चला कि चोर गेगल टोल से पहले कार से गाड़ी से म्यूजिक सिस्टम सहित अन्य सामान लेकर गाड़ी को छोड़कर भाग गए। सिविल लाइन थाना पुलिस पीड़ित ने प्रोफेसर की शिकायत पर चोरों की तलाश में जुटी है। जयपुर रोड स्थित हर्ष विहार कॉलोनी निवासी पीड़ित प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया- रविवार सुबह 6:30 बजे जब वह सोकर उठा तो उसके घर के बाहर खड़ी सेंट्रो कार नहीं मिली। सीसीटीवी देखा तो पता चला कि 3:00 बजे के करीब 3 चोर गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट कर चोरी कर ले गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस पीछे पड़ी तो गाड़ी छोड़कर भागे
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही थी। पुलिस को चोरों का पता चला तो तीनों गाड़ी को गेगल टोल से पहले छोड़कर भाग गए। कार से म्यूजिक सिस्टम सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है।