राजसमंद। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कुंभलगढ में सफारी वाहनों की शिकायत मिलने के बाद परिवहन विभाग सहित स्थानीय प्रशासन एक्षन मोड में आ गया है। जिसके बाद पहले कुंभलगढ उपखण्ड अधिकारी ने जिप्सी संचालकों के साथ बैठक कर समझाईश की उसके बाद अब पुलिस द्वारा ओवर स्पीड सफारी वाहनों पर नजर रखी जाएंगी। जिससे कि यहॉ आने वाले पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार कोई हादसा न हो। गत दिनों डीटीओ डॉ कल्पना शर्मा मय टीम के कुंभलगढ पहुंची थी और 50 सफारी वाहनों की जांच कर 12 सफारी वाहनों के चालान बनाए थे। डीटीओं शर्मा ने कुंभलगढ़ में परिवहन निरीक्षक राघवेंद्र राणावत के साथ जॉइंट चेकिंग अभियान कर 50 सफारी वाहनों के डॉक्यूमेंट की जांच की। इस जांच के दौरान 12 वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं, जिनके चलते तत्काल चालान बनाए गए। परिवहन विभाग के अधिकारी ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि वे आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखें और नियमों का पालन करें। भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान जारी रहेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सफारी वाहन चालकों को समस्त नियमों का पालन करते हुए ही संचालन करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी ने भी नियम का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद केलवाड़ा पुलिस थाना इंचार्ज विशाल गवारिया द्वारा भी सफारी वाहनों के संचालन की चेकिंग की जा रही है। साथ वाहन ओवर स्पीड में नही चले व किसी भी प्रकार साउंड नही चले यह भी ध्यान रखा जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
सफारी वाहनों की ओवर स्पीड पर होगी कार्यवाही : डीटीओं की कार्यवाही के बाद अब स्थानीय पुलिस रखेगी नजर
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान