सीकर। जिले के खाटू कस्बे में मंगलवार को कार्तिक शुक्ल एकादशी पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे लेकर रंगीन गुब्बारों से मंडप को सजाया गया है। एकादशी के मौके पर आज शाम को बाबा को 56 भोग लगाया जाएगा। बाबा कल बाल स्वरूप में दर्शन देंगे। बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त खाटू नगरी पहुंच रहे हैं। इस दौरान मेले में आज लाखों की संख्या में यहां पर भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। देर रात से ही मंदिर में दर्शन के लिए बनाई गई सभी 14 लाइनें श्रद्धालुओं से अटी हुई है।
श्रीनाथजी की थीम पर मुख्य द्वार सजाया
खाटूश्याम मंदिर के मुख्य द्वार को श्रीनाथजी की थीम पर सजाया गया है। वहीं मंदिर के अंदर की तरफ हरियाली थीम पर सजावट की गई है। बाबा की मूर्ति के दोनों तरफ हरियाली पर बांसुरीनुमा आकृतियां लगाई गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर और 75 फीट ग्राउंड पर गोल्डन लाइट्स लगाई गई है। वहीं रात को खाटूूनगरी गोल्डन नजर आई। यहां पर ज्यादातर बिल्डिंग और मकानों पर सुनहरे कलर की रोशनी की गई। इस कारण यह सुनहरा रहा आकर्षक लग रहा था।
2 घंटे तक जमकर हुई आतिशबाजी
इससे पहले एकादशी शुरू होने के साथ ही खाटू में तोरण द्वार से पहले रींगस-खाटू मार्ग पर करीब 2 घंटे तक जमकर आतिशबाजी की गई। हालांकि इस बार प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा आतिशबाजी नहीं करने की अपील की गई थी। लेकिन श्रद्धालुओं ने यहां जमकर आतिशबाजी की। रात 12 बजे के करीब यहां पर इतनी आतिशबाजी की गई मानो जैसे दिवाली जैसा पर्व हो।
हाथों में ही पटाखे जलाएं
हालांकि इस बार तोरण द्वार पर पहले ही वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया था, जिससे कि कोई भक्त तोरण द्वार के नजदीक आतिशबाजी ना करें। लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ ही और लोगों को आतिशबाजी के लिए रोकने पर कुछ लोग भीड़ के बीच ही पटाखे जलाने लगे। इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी भी हुई। वहीं भीड़ में कुछ युवक हाथों में ही पटाखे जलाते नजर आए।
रात 10 बजे लगातार जारी रहेंगे दर्शन
आपको बता दे कि बाबा खाटूश्याम के दर्शन 13 नवंबर की रात 10 बजे तक लगातार जारी रहेंगे। एकादशी के मौके पर आज शाम को बाबा को 56 भोग लगाया जाएगा। बाबा कल बालस्वरूप में दर्शन देंगे। बता दे कि भक्त कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं, लेकिन यह बाबा खाटूश्याम का पाटोत्सव है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चौहान ने खाटू में आने वाले भक्तों से अपील की है कि मेले के दौरान व्यवस्था में सहयोग करें और बाबा की तरफ इत्र की शीशी और फूल नहीं फेंके।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
पूरे मेले की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही 400 सिक्योरिटी गार्ड्स, 100 होमगार्ड और 500 आरएसी के जवानों के अलावा अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं।