जोधपुर। जोधपुर शहर के सिटी पुलिस पचेटिया हिल तलेटी स्थित श्री पंचमुखी बालाजी में मंगलवार दिनांक 12 नवम्बर 2024 को भव्य अन्नकूट का आयोजन किया जायेगा। मंदिर के पुजारी नन्दकिशोर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में मंगलवार 12 नवम्बर को श्री पंचमुखी बालाजी को 108 व्यंजनों का अन्नकूट का भोग लगाया जायेगा।
अन्नकूट के इस महोत्सव के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में भव्य फूल मंडली व आकर्षक रोशनी से सजाया जायेगा। श्रीपंचमुखी बालाजी मंदिर में भव्य अन्नकूट के दर्शन सायं 5 बजे से लेकर देर रात्रि तक किये जा सकते है। अन्नकूट की आरती सायं 6.45 बजे की जायेगी। आरती के पश्चात् सभी भक्तगणों को गीली प्रसादी का वितरण भी किया जायेगा। अन्नकूट की सूखी प्रसादी का वितरण बुधवार प्रात: 5 बजे से किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे : रोजगार उत्सव में 5 हजार लाभार्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र
December 12, 2024
1:20 pm
श्री पंचमुखी बालाजी में भव्य अन्नकूट महोत्सव आज
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान