Explore

Search

July 7, 2025 12:13 am


जिला कलक्टर ने ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ को लेकर मंथन शिविर में सभी अधिकारियों अभियान की शतप्रतिशत क्रियान्विति के दिए निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
141 ग्राम के कुल 35287 परिवारों को मिलेगा अभियान का लाभ

भीलवाड़ा।  जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को 17 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ को लेकर आयोजित मंथन शिविर में दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए असीम संभावनाएं हैं। अभियान अंतर्गत इन संभावनाओं पर काम करें तथा सम्पूर्ण प्रादेशिक विकास को गति दें। जनजातीय वर्ग को शिक्षित, स्वस्थ व सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकतम प्रयास करें। इस दौरान एडीएम प्रशासन ओ पी मेहरा, सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, आईएएस भरत मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।  जिला कलक्टर ने सभी संबंधित 17 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को लेकर समुचित गतिविधियां सुनिश्चित की जाएं तथा अभियान की शत- प्रतिशत क्रियान्विति हो। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को गाइडलाइन को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी अपने विभागीय पैरामीटर देखें और आवश्यकताुनसार गतिविधियां संपादित करें। इसी के साथ 15 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। साथ ही विशेष अभियान अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले शिविरों को लेकर रूपरेखा तैयार करें।

क्या है अभियान

15 नवम्बर को देश आजादी के महान नायक आदिवासी नेता और महान व्यक्ति भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रहा है। भारत सरकार वर्ष 2025 को ‘जनजातीय गौरव वर्ष एवं 15 नवम्बर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करते हुए इस दिन को पूरे देश में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों के साथ वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने जा रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया गया था।

अभियान का उद्देश्य

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि अभियान का उद्देश्य चयनित आदिवासी बहुल गांवों में सक्षम बुनियादी ढांचे का विकास करना तथा सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बेहतर बनाना है। सरकार के समग्र दृष्टिकोण को अपनाकर, मिशन का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा तथा कौशल तक पहुंच में सुधार करना है। साथ ही जनजातीय वर्ग के लोगों को सुरक्षित आवास, समुचित कनेक्टिविटी, जनजाति वर्ग के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, वन संरक्षण आदि को बढ़ावा देना है।

7 ब्लॉक के 141 ग्राम सम्मिलित

सीईओ जिला परिषद चंद्रभान भाटी ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत भीलवाडा व शाहपुरा जिले के 7 ब्लॉक के 141 ग्राम सम्मिलित किये गए है जिसमे कुल 35287 परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इस हेतु जनजाति बाहुल्यता वाले गावों में 17 विभागों के 25 इंटरवेंश्न्स का क्रियान्वयन किया जायेगा।

15 नवम्बर को होगा जिला स्तरीय समारोह

इन योजनाओ के सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूकता बढ़ने के लिए 15 नवम्बर 2024 से 26 नवम्बर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 15 नवम्बर को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन एवं धरती आबा मिशन का प्रचार-प्रसार (IEC) किया जाएगा।

17 विभागों के 25 इंटरवेंश्न्स का होगा क्रियान्वयन

अभियान अंतर्गत जनजातीय क्षेत्रों में पक्के मकान – प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) – ग्रामीण, सड़क कनेक्टिविटी – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), जल आपूर्ति – जल जीवन मिशन (जेजेएम) – घर तक पाइपलाइन (एफएचटीसी) समुदाय जल टैप, घरों में बिजली कनेक्शन – रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस),

नई सोलर पावर योजना (ऑफ-ग्रिड सोलर), मोबाइल मेडिकल यूनिट्स – राष्ट्रीय मिशन

स्वास्थ्य आयुष्मान कार्ड,  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), एनएचए एलपीजी कनेक्शन – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना – पोषण अभियान, हॉस्टल निर्माण – समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए), पोषण वाटिका – राष्ट्रीय आयुष मिशन, यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड/भारत नेट (डीओटी-एमओसी), स्किल इंडिया मिशन (मौजूदा योजनाएं, डिजिटल पहल, स्थायी कृषि को बढ़ावा – कृषि विभाग की कई योजनाएं, मत्स्य पालन सहायता – प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई), पशु पालन – राष्ट्रीय पशुधन मिशन क्षमता निर्माण, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) आदिवासी होम स्टे – स्वदेश दर्शन प्रधानमंत्री अधियोजन ग्रामीण योजना, पीएमएएजीवाई आदि योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर