गुरलाँ ( सत्यनारायण सेन) । सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा के तत्वाधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को हरनी महादेव सोनी धर्मशाला में किया गया इस अवसर पर 171 युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना जीवन परिचय देकर अपने भविष्य के साथी की तलाश की कार्यक्रम की शुरुआत सेन महाराज नारायणी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई इसके पश्चात सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के सदस्य नरेश सईवाल हमीरगढ़ ने कार्यक्रम एवं मंच संचालन करते हुए कहा कि आज हम गांव छोड़कर शहरों में बस गए और आज समाज में आपस में व्यावहारिकता की कमी के कारण हमें परिचय सम्मेलन करवाने पड़ रहे हैं सामूहिक विवाह समिति के कार्य के बारे में समस्त जानकारी वह पूरे आयोजन का संचालन किया समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सेन रूपपुरा ने पधारे हुए सेन समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये समिति द्वारा आठवां परिचय सम्मेलन आयोजित करवाया जा रहा है इससे पहले करवाए गए परिचय सम्मेलन के बाद कई जोड़े सामूहिक विवाह में विवाह बंधन में बंधे हैं पूर्व अध्यक्ष बालू लाल सेन ने कहा कि ये बहुत ही अच्छा मंच है जहां पर सामूहिक रूप से समाज का मिलन हो जाता है और परिचय भी हो जाता हैं राशमी सुयश कॉलेज प्रधानाचार्य द्रौपदी बार्बर ने अपने दोनों बच्चों का परिचय सम्मेलन के माध्यम से करवाया और कहा कि आज लड़कियां पढ़ रही हैं मगर लड़के कही ना कही इस कड़ी में पीछे रह रहे हैं क्यों कि उन्हें रोजगार में लगा दिया जाता है लड़के और लड़कियां दोनों ही पढ़ाई करें जिसके समाज उन्नति कर पायेगा पूर्व प्रधानाचार्य कनेरा रमेश चन्द्र सेन ने भी सेन समाज से बच्चों की अच्छी शिक्षा करवाने पर जोर दिया कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिए नहीं होती है अपने व्यवसाय को अच्छे से चलाने के लिए बहुत जरूरी हैं राष्ट्रीय कवि अंशुमान आजाद ने अपना परिचय देते हुए वीर रस की कविता वाचन करके सबको मंत्र मुक्त किया शंकर लाल सेन ओमप्रकाश सेन तुकरवाड़,देवकिशन बीगोद,महेंद्र सेन मंदसौर,भगत सेन पूर्व अध्यक्ष,गोपी लाल सेन नया समेलिया सुरेश हटीला,गोपाल सेन निंबाहेड़ा, नितिन सेन एसबीआई, मनोहर सेन उपरेडा मंच पर उपस्थित थे और अपने अपने विचार रखे परिचय पंजीकरण करने में तुषार सईवाल,मुकेश कुंडिया,भेरू लाल सेन पांसल ने किया सुरेश सेन कुंडिया सचिव विवाह समिति सदस्य रतन सेन भादू के सानिध्य में देखरेख में कार्यक्रम किया गया उपस्थित सदस्य दिनेश सेन, उपरेड़ा,अशोक सेन,कैलाश सेन डाबला, रतन सेन उमेदपुरा,शान्ति लाल सेन सहित कई समाज जन उपस्थित रहे अंत में, सुरेश सेन कोठिया ने पधारे हुए सेन समाज को धन्यवाद दिया और अपने शुभ संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

भीलवाड़ा के युवाओं के लिए सेन समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन किया गया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान