भीलवाड़ा। जिले में हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप ड्राइवर पुलिस की तोड़कर पिकअप भगा ले गया पुलिस ने पिकअप का पीछा किया कुछ दूरी पर पिकअप पलटी खा गई और ड्राइवर गाड़ी लावारिस छोड़ भाग निकला। इसकी तलाशी लेने पर इसमें बड़ी मात्रा में डोडा-चूरा मिला है। मामला बड़लियास थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बड़लियास थाना क्षेत्र में सवाईपुर चौकी इंचार्ज अशोक कड़वा ने मय जाप्ता नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान भीलवाड़ा कोटा हाईवे पर बिगोद की ओर से आ रही एक पिकअप को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की। ड्राइवर ने नाकाबंदी तोड़कर पिकअप को दौड़ा दिया। पुलिस ने इस पिकअप का पीछा किया तो कुछ कुछ दूरी पर यह पिकअप पुलिस को पलटी खा गई। पुलिस को पिकअप लावारिस हालत में मिली। ड्राइवर इसे छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब इस पिकअप की तलाशी ली तो इसमें काले प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा भरा मिला। थाने लाकर इसका करवाने पर यह 936 किलो 800 ग्राम पाया गया। इसकी बाजार कीमत 46 लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस ने डोडा चूरा और पिकअप जप्त करते हुए अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
ये थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार,कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार,संदीप कुमार, मोतीराम, शैतान सिंह, सुरजन सिंह, विनोद कुमार,विश्राम शामिल रहे।