जयपुर। जिले के रामनगरिया थाना पुलिस ने आज एक शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के 9 मोबाइल सहित वारदात में प्रयोग ली जाने वाली बाइक बरामद की हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी मोहम्मद दाफिक ने सिटी में कई वारदातें करना कबूल किया हैं। रामनगरिया थाना पुलिस ने बताया कि 10 नवम्बर को पीड़ित रंजीत कुमार ने थाने में एक रिपोर्ट दी, जिस में उस ने बताया कि 8 नवम्बर को रात 8.30 बजे वह जीवन रेखा चौराहा के पास उस के सात बाइक सवार एक बदमाश ने छीन लिया। जिसका माडल नम्बर KMS 3997 ΙΜΕΙ ΝΟ.86302007878575, 86302008785767 है, जिसका मोबईल नम्बर 8578982931, 8503859231 है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने एक टीम गठित की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले व तकनीकी मदद ली गई साथ ही पूर्व में चालानशुदा मोबाइल/चैन स्नैचरो से पूछताछ की गई,जिस पर पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली,जिस पर थाना पुलिस ने आज बदमाश मोहम्मद दाफिक(24) पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी मकान नम्बर 26 बी फाजिलाशा कालौनी नुरे इलाही मस्जिद के सामने पुलिस थाना गलता गेट जिला जयपुर उत्तर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए मोबाइल सहित एक बाइक बरामद की जिस से आरोपी सिटी में कई लूट की वारदात कर रखी थी।

लेटेस्ट न्यूज़
Come imparare a fare trading in modo sicuro
July 10, 2025
3:50 pm
I concetti fondamentali del trading spiegati semplice
July 10, 2025
2:39 pm
शातिर मोबाइल लुटेरा लूट के 9 मोबाइलों के साथ पकड़ा : रामनगरिया थाना पुलिस ने आदतन बदमाश को आज किया गिरफ्तार,जयपुर में सिटी में कई मोबाइल लूट की वारदात कबूली


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान