Explore

Search

October 18, 2025 7:07 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

बिजौलियां उपखण्ड अधिकारी ने किया शहरी सेवा शिविर 2025 का औचक निरिक्षण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ द्वारा तहसीलदार ललित कुमार डिडवानिया के साथ शहरी सेवा शिविर नगर पालिका बिजौलियां का औचक निरिक्षण किया गया। जिसमे उन्होने शिविर मे आवेदको को अपने प्रमाण पत्रो हेतू आवेदन करते एवं आवेदनो का तुरन्त निस्तारण होते हुए पाया। आमजन द्वारा जन्म, मृत्यु, विवाह, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा, राशन, पट्टा इत्यादि हेतू आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे थे। उपखण्ड अधिकारी केम्प मे लगभग 30 मिनट तक उपस्थित रहे जिसमे उन्होने लाभार्थियो को 14 प्रमाण पत्र मौके पर वितरित किये। उन्होने आमजन से शहरी सेवा शिविरो के अधिकतम लाभ लेने हेतू पटटो, फायर एनओसी, ट्रेड लाईसेन्स, नामान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृति आदि की आवेदन करने की अपील की एवं बताया कि नगर पालिका द्वारा आमजन के कन्फ्यूजन एवं भू-माफियाओ द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को तोडने के लिए शीघ्र ही पट्टा वितरण किया जायेगा। नगर पालिका में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पीएम स्वनिधि की आई.डी. चालू कर दी गई।
बिजौलियां अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल द्वारा बताया गया कि नगर पालिका की आई.डी. मेप नही हो पाने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्ट्रीट वेण्डर पंजीकरण एवं पीएम स्वनिधि मे आमजन को लाभांवित नही किया जा पा रहा था किन्तु विधायक गोपाल खण्डेलवाल के प्रयासो से नगर पालिका की आई.डी. मेप हो गई है ऐसे मे आमजन को सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा/परित्यकतता, एकल नारी) हेतू अधिकाधिक आवेदन करने हेतू अपील की। साथ ही बताया कि फुटकर विक्रेता एवं अन्य छोटे व्यवसायी पीएम स्वनिधि योजना मे आवेदन कर अनुदान ब्याज दरो पर ऋण प्राप्त कर अपने व्यवसाय को आगे बढा सकते है। एक दिन मे ही 5 स्ट्रीट वेण्डर द्वारा योजना मे लाभ हेतू आवेदन किया है उन्होने पीएम स्वनिधि योजना मे ऋण प्राप्त करने हेतू सभी छोटे व्यवसायीओ से अपील की है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर