बिजौलिया, बलवंत जैन। परकोटे मे स्रोत पृथक्कीकृत कचरा संग्रहण उपरान्त अब नगर पालिका द्वारा यहाँ वहाँ कचरा फैकने वालो पर कार्यवाही प्रारम्भ कर रही है नगर पालिका द्वारा जागेश्वर महादेव मंदिर कचरा प्वाइंट, पुलिस थाना कचरा प्वाइंट, मंदाकिनी मंदिर के पास बुज दीवार प्वाइंट, हॉस्पीटल से मंदाकिनी मार्ग कचरा प्वाइंट को समाप्त कर वहाँ पर कार्मिको लगाया गया है जिसमे की कचरा फैकने वालों के विरूद्ध फोटो विडियो साक्ष्य लिये जा सके। इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा मेन बाजार, पंचायत चौक से तेजाजी चौक तक कचरा फैला रहे दुकानदारो से समझाईश की। उनको उनके ग्राहको द्वारा फैके जा रहे चाय के कप व अन्य कचरा नही फैकने हेतू पाबन्द किया। जिन दुकानदारो द्वारा डस्टबीन नही होने या भविष्य में ना करने का बहाना लगाया ऐसे दुकानदारो को मौके पर ही नवीन कचरा पात्र नगर पालिका द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया एवं अब चाय के कप एवं अन्य कचरा बाहर फैकने पर न्यूनतम 500 रूपये शास्ति एवं दुकान सीज करने की कार्यवाही की जाने की जानकारी उपलब्ध करायी। ऐसे मे दुकानदारो द्वारा डस्टबीन का प्रयोग करने एवं कचरा नगर पालिका कचरा संग्रहण वाहन मे ही डालने का आश्वासन दिया। बिजौलियां अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल द्वारा बताया गया कि विधायक गोपाल खण्डेलवाल की प्रेरणा से नगर पालिका गीला, सुखा व खतरनाक कचरा अलग-अलग संग्रहित करने का यथा सम्भव प्रयास कर रही है। नगर पालिका के परकोटे मे स्रोत पृथक्कीकरण कचरा संग्रहण सफलतापूर्वक लागू करने के बाद संस्थागत सुखा कचरा स्कूल्स, विद्यालय, महाविद्यालय, कार्यालयो, बैंक, चिकित्सालय से पृथक से संग्रहित करने हेतू वाहन चलाया जा रहा है। इसी पहल मे नगर पालिका द्वारा एक नवीन कचरा संग्रहण वाहन की पूजा अर्चना कर आमजन को समर्पित किया एवं उन्होने आमजन को कचरे को अलग-अलग संकलित करने एवं नगर पालिका कचरा संग्रहण वाहन मे अलग-अलग देने की अपील की।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan