Explore

Search

October 18, 2025 7:06 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। आगामी दीपावली पर्व को लेकर बिजौलिया कस्बे में हर्ष का माहौल व्याप्त है। कस्बे के बाजारों में ग्राहकों एवं दुकानदारों के बीच व्यापार की रौनक लौट आई है। वही इस के विपरीत बाजार के बीच पटाखा बिक्री को लेकर इस बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है। पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता के रवैए के चलते नगर के सबसे व्यस्त मार्ग तेजाजी चौक से पंचायत चौक तक अवैध दुकानों की तैयारियां जोरों पर हैं। वही दूसरी ओर उपखंड प्रशासन ने इस बार भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पटाखों की बिक्री केवल छोटा खेल मैदान में ही होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ पटाखा व्यापारी बिजली सजावट के नाम पर ₹38 हजार का समझौता कर मुख्य बाजार में दुकान लगाने की जद्दोजहत में लगे हैं। मुख्य बाजार में बिजली सजावट के नाम पर गुप्त सौदे में कुछ पूर्व जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर भी चर्चाएं हैं। उल्लेखनीय है कि नगर में 18 पटाखा व्यापारियों को वैध लाइसेंस जारी हुए हैं, जिन्हें छोटा खेल मैदान स्थल आवंटित किया गया है। इसके बावजूद मुख्य बाजार में बिना अनुमति पटाखा बिक्री शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी इलाके में आग की घटना होते-होते टली थी। मगर उस हादसे से के बाद भी उपखंड प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने कोई सबक नहीं लिया गया। पटाखा व्यापारियों की जिद्द के चलते प्रत्येक वर्ष आमजन के जीवन को संकट में डाला जाता है। तेजाजी चौक से पंचायत चौक के बीच फ़ल-फूल, मनिहारी, कपड़ा व्यापारी, क्रोकरी, फ्रूट विक्रेता सहित सब्जी मंडी मार्केट कई दुकानें संचालित होती है। अगर किसी प्रकार की अनहोनी इन सबके के बीच होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। यह हम सबके लिए सोने विषय हैं।

 

वहीं
पालिका की शर्तों के अनुसार भीड़भाड़ और विद्युत सजावट वाले क्षेत्र में बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन इस मार्ग पर इन नियमों की पालना असंभव सी दिख रही है। नगरवासियों में नाराजगी है कि दीपावली की खुशियों के बीच लापरवाही की चिंगारी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। अब सबकी नजर प्रशासन की कार्रवाई पर है।

इनका क्या कहना है-

पटाखा व्यापारियों को केवल छोटा खेल मैदान पर दुकान लगाने की अनुमति है। अवैध दुकानों पर सख्त कार्रवाई होगी।

अजीत सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी, बिजौलिया

कस्बे के मुख्य बाजार में अवैध पटाखों की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इस वर्ष अगर किसी के द्वारा दुकान लगाई जाती है तो अनुशासनात्मक कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ललित डीडवानिया
तहसीलदार बिजौलिया

मुख्य बाजार में बिक्री की अनुमति नहीं है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

पंकज कुमार मंगल
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका बिजौलिया

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर