Explore

Search

December 27, 2024 3:49 am


लेटेस्ट न्यूज़

ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसा टेंपो, एक की मौत : 2 घायल अस्पताल में भर्ती, हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में हुआ हादसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। टिब्बी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो की भिड़ंत में टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे गांव मसानी के घग्घर पुल के पास हुआ। टिब्बी थाना पुलिस ने मृतक का शव टिब्बी सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया। घायलों में से एक का हनुमानगढ़ और दूसरे का श्रीगंगानगर में इलाज चल रहा है। टिब्बी पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात्रि को मसानी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार हरबंस सिंह की मौत हो गई, जबकि टेंपो में ही सवार बूटासिंह व विकास घायल हो गए। बूटासिंह को गंभीर हालत में श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। दूसरे घायल विकास का हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार तेज गति टेंपो आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा भिड़ा। इससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। ट्रॉली में बिनौला भरा हुआ था। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर