जयपुर। जिले में बच्चों के सरकारी हॉस्पिटल जेके लोन में आज व्यवस्थाएं उस समय ठप्प हो गई, जब कॉन्ट्रेक्ट पर लगा तमाम स्टाफ हंगामा करने के बाद धरने पर बैठ गया। ये मामला तब बिगड़ा जब परमानेंट महिला नर्सिंग कर्मचारी ने कॉन्ट्रेक्ट पर लगे एक पुरूष नर्सिंग स्टाफ के थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद गुस्साएं तमाम कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ (कम्प्यूटर ऑपरेटर, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ, वार्ड बॉय व अन्य) ने काम बंद कर दिया। सूत्रों के मुताबिक वार्ड बॉय की कमी हॉस्पिटल में चल रही है। एक वार्ड से दूसरे वार्ड में एक वार्ड बॉय की ड्यूटी लगाने के बाद दोनों नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद हो गया। इससे गुस्साई महिला नर्सिंग स्टाफ निरमा मीणा ने पुरूष नर्सिंग स्टाफ योगेन्द्र पांडे के थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद नाराज सभी कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए काम बंद करके हॉस्पिटल में धरना दे दिया। इस घटना के बाद हॉस्पिटल के अधीक्षक और अतिरिक्त अधीक्षक ने भी बात प्रदर्शनकारियों ने बात करके काम पर वापस लौटने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
प्रभावित हुई ओपीडी व्यवस्था
इस घटना के बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर ने भी काम बंद करके हॉस्पिटल के मैन पोर्च में आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे यहां ओपीडी पर्चियां, जांचों की बिलिंग सिस्टम बंद हो गया। ओपीडी में भी व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई, जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ा।
स्टाफ की शुरू से कमी
हॉस्पिटल में स्टाफ की शुरू से कमी है, जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है। यहां न केवल नर्सिंग स्टाफ, बल्कि वार्ड बॉय, लैब टैक्नीशियन और डॉक्टरों की भी कमी है। मैनपॉवर कम होने के कारण यहां मरीजों और स्टाफ के बीच भी विवाद होता रहता है।