भीलवाड़ा। बीती देर रात हाईवे पर एक ड्राइवर ने कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा किया और उतरकर उसका टायर चेक करने लगा। इसी दौरान पीछे से आए एक दूसरे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में टायर चेक करने उतरे ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि टक्कर मारने वाले दूसरे कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मामला पुर थाना क्षेत्र के आटून बाइपास का है। थाना प्रभारी जय सुल्तान ने बताया कि अजमेर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा एक कंटेनर को उसके ड्राइवर ने आटून के पास हाईवे किनारे खड़ा किया और उसके बाद वो कंटेनर के टायर चेक करने लगा, इसी दौरान पीछे का एक दूसरा कंटेनर आया उसने खड़े हुए कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे में टायर चेक करने उतरा ड्राइवर और टक्कर मारने वाले कंटेनर का ड्राइवर दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने एक ड्राइवर इंदु पिता रूढ़ा मेव निवासी सतवाड़ी थाना पहाड़ी जिला भरतपुर को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया और परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।
लेटेस्ट न्यूज़
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर
November 21, 2024
7:52 pm
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर
November 21, 2024
6:14 pm
जिला स्तरीय जनसुनवाई, जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
November 21, 2024
6:08 pm
टायर चेक करने उतरे ड्राइवर को कंटेनर ने मारी टक्कर : मौके पर ही दम तोड़ा; दूसरा ड्राइवर भी घायल हुआ, हॉस्पिटल में इलाज जारी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान