धौलपुर। जिले के रोडवेज डिपो में तैनात सहायक यातायात निरीक्षक दिवाकर त्यागी को निलंबित कर दिया गया है। राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक यातायात डॉक्टर ज्योति चौहान ने आदेश जारी कर सहायक यातायात निरीक्षक को निलंबित किया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय दौसा आगार के कार्यालय में किया गया है। दो दिन पूर्व धौलपुर डिपो की आगरा की ओर से आ रही बस का भरतपुर डिपो की विजिलेंस टीम ने रास्ते में रुकवाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में बस में 38 सवारियां बिना टिकट यात्रा करते हुए मिली। टीम द्वारा जब बस सारथी (परिचालक) से ईटीएम मशीन लेकर जांच की गई, तो बस में सवार 61 सवारियों में से केवल 23 यात्रियों के ही टिकट बनाए गए थे। निरीक्षण के दौरान ही बस सारथी (परिचालक) निरीक्षण टीम के हाथ से ईटीएम मशीन लेकर भाग गया। जिस मामले का आरोप बस सारथी (परिचालक) मनोज त्यागी पर लगाया गया था। घटना को लेकर बस सारथी मनोज त्यागी ने निरीक्षण के दौरान खुद को छुट्टी पर बताते हुए सहायक यातायात निरीक्षक दिवाकर त्यागी पर उसके खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाया। मामले में रोडवेज डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक दिवाकर त्यागी को निलंबित किया गया है। निलंबन काल में सहायक यातायात निरीक्षक का मुख्यालय दौसा आगार डिपो में रहेगा। जिसके खिलाफ विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी है।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm
राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान से विजयनगर,ब्यावर की पूजा शर्मा होंगी सम्मानित।
July 17, 2025
4:24 pm

रोडवेज डिपो में तैनात सहायक यातायात निरीक्षक निलंबित : निलंबनकाल के दौरान दौसा आगार डिपो में देनी होगी उपस्थित


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान