सीकर। जिले के सदर थाना इलाके में खेत में रखे 50 ग्वार के कट्टे चोरी होने का मामला सामने आया है। मालिक जब सुबह खेत की तरफ आया तो उसे चोरी का पता चला। अब सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंदपुरा निवासी रामवतार बुरड़क ने रिपोर्ट देकर बताया कि उन्होंने अपने दूजोद रोड स्थित खेत में ग्वार की फसल उगाई थी। जो उन्होंने थ्रेसर से निकलवाई। करीब 50 किलो फसल को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर अपने खेत में ही प्लास्टिक टेंट से ढककर रख दिया था। सुबह जब वह खेत में आए तो देखा की कट्टे चोरी हो चुके हैं। इसके बाद में उन्होंने रोड की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि रात को 1:50 के करीब खेत की तरफ सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आई है। जो रात 2:26 पर वापस सांवली चौराहे की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है। इसलिए उन्हें अंदेशा है कि इस गाड़ी में सवार लोगों ने ही उनके खेत से ग्वार के कट्टे चोरी किए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
खेत में रखे ग्वार के 50 कट्टे चोरी : मलिक सुबह लौटा तो चोरी का पता चला,सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध गाड़ी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान