अजमेर। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। शादी के 2 दिन बाद दुल्हन घर से जेवरात व 50 हजार रुपए नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई। इसके साथी ओडिशा की लड़की से शादी करवाने वाले एजेंट सहित अन्य लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया। मामले में पीड़ित ने गांधीनगर थाने में धोखाधड़ी करने की शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार सोनगरा जाय वार्ड नंबर 9 निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसके पड़ोस में सुरेश चौधरी नाम का व्यक्ति रहता है। जिससे उसकी अच्छी जान पहचान हुई थी। वह राजस्थान के बाहर से लड़कियों की शादी यहां के कुंवारे युवाओं के साथ करवाता था। इसकी एवज में वह रुपए लेता था। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी शादी के लिए भी एजेंट सुरेश से संपर्क किया था। सुरेश के द्वारा शादी करवाने के लिए 1 लाख दिए थे। जिसके पास सुरेश के द्वारा एक महिला लक्ष्मी और युवक मोहन गुर्जर सहित अन्य लोगों से मुलाकात करवाई। सभी ने मिलकर संबलपुर ओडिशा निवासी ज्योति दास से शादी का रिश्ता तय करवाया था। जुलाई 2024 में इसके बाद युवती से उसकी शादी करवा दी। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि युवती दो दिन घर में रही और बाद में जेवरात, 50 हजार नगदी, एक मोबाइल लेकर फरार हो गई। इसके बाद उसने एजेंट सहित अन्य लोगों से संपर्क किया था। उन्होंने भी फोन उठाना बंद कर दिया। गांधीनगर थाना पुलिस पीड़ित की शिकायत पर जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

शादी के 2 दिन बाद दुल्हन फरार : जेवरात और नगदी लेकर भागी, एजेंट ने एक लाख लेकर करवाई थी शादी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान