जालोर। जिले के शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में गुरुवार से राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका ओपन स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का बाड़मेर के शिवसे विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने शाम करीब 7 बजे ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग व खिलाड़ी मौजूद रहे। जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह देसु ने बताया कि जालोर के स्टेडियम प्रांगण में गुरुवार की शाम से 7 दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका ओपन स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके उदघाटन को लेकर बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र सिंह भाटी जालोर पहुंचे। जहां स्टेडियम प्रांगण में आयोजन समिति सहित युवाओं ने उनका फुल मालाओं से स्वागत किया। स्टेडियम में ध्वज लहराकर हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा प्रतियोगिता को लेकर स्टेडियम में पहुंची अलग-अलग जिलों की टीम से परिचय करते हुए सभी को अग्रिम शुभकांमनाए दी। इस दौरान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, महाराणा प्रताप अवार्डी एवं भारतीय हैंडबॉल संघ के तेजराजसिंह खंगारोत, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक सहित कई लोग मौजूद रहे। मंच संचालन जिला संघ के संरक्षक चन्दनसिंह चम्पावत ने किया। इस दौरान स्टेडियम में जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह देसु, सचिव रतन सिंह मंडलावत, कोषाध्यक्ष परबत सिंह भाटी, उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह चौहान, महिपाल सिंह ,हीराराम सोलंकी व नरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदार ने किया सुसाइड : पत्नी और बच्चे गए थे स्कूल, मां गई थी बाहर, सुसाइड के कारणों का नहीं लगा पता
December 11, 2024
5:59 pm
राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर होंगे कार्यक्रम : रविराज से होगा आगाज़, प्रभारी मंत्री भी आएंगे
December 11, 2024
5:56 pm
जिला स्टडियम में 4 दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन : शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने ध्वजारोहण कर किया शुभारंभ
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान