Explore

Search

December 26, 2024 5:54 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कोहरे के कारण कार-पिकअप में भिड़ंत, 22 घायल : राजस्थान में 17 नवंबर से सर्दी तेज होने के आसार;माउंट आबू में पारा 10 डिग्री से नीचे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है। श्रीगंगानगर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी कम होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। अनूपगढ़ में कोहरे के कारण पिकअप और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में 22 लोग घायल हो गए। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य में शुक्रवार और शनिवार को कोहरा छाने की आशंका जताते हुए तीन जिलों (हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 17 नवंबर के बाद से राजस्थान में सर्दी तेज होने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया- उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के एरिया में लगातार दो बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से वहां बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो गई। इस सिस्टम के प्रभाव से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में कोहरा छाने लगा है। राजस्थान में भी पिछले दो दिन से कोहरा देखने को मिल रहा है।

कार हुई डैमेज, पिकअप पलटी

अनूपगढ़ जिले के पतरोड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 911 पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कोहरे के कारण मजदूरों से भरी पिकअप और कार की टक्कर हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पिकअप पलटी खा गई। पिकअप में सवार 20 और कार में सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अनूपगढ़ व घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सास-बहू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कार अनूपगढ़ से घड़साना की ओर जबकि पिकअप घड़साना से अनूपगढ़ की ओर जा रही थी।

तापमान में गिरावट से दिन हुए सुहावने

इससे पहले, गुरुवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस सीजन में पहली बार किसी भी शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है। राजस्थान में पहली बार सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। राज्य में रात के साथ अब दिन के तापमान में भी गिरावट आने लगी है। इससे लोगों को दोपहर में मौसम सुहावना लगने लगा है। कल (गुरुवार) सभी शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे ज्यादा तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर