बांसवाड़ा। जनजाति गौरव दिवस पर बांसवाड़ा में नवादि युगधारा प्रणेता समागम कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री बांसवाड़ा पहुंचे। मुख्य कार्यक्रम बिहार के जमुई में चल रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे हैं। बांसवाड़ा में मंच पर विशाल स्क्रीन लगाई गई। मुख्यमंत्री ने पीएम का संबोधन सुना। सीएम के साथ टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, धनसिंह रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल मौजूद हैं। दोपहर में मुख्यमंत्री जनजाति समाज में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त उन्नत किसानों, महिला उद्यमी, शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति स्वरूप सामुदायिक वनाधिकार गतिविधियों एवं वन प्रबंधन के लिए गोविन्द गुरु जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना की रूपरेखा का विमोचन, राजीविका सखियों को चैक वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
जनजाति गौरव दिवस पर बांसवाड़ा पहुंचे CM भजनलाल शर्मा : नवादि युगधारा प्रणेता समागम कार्यक्रम; प्रधानमंत्री ने दिया वर्चुअल संबोधन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान