सीकर। जिले के गोकुलपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले जुराठड़ा गांव के पूर्व सरपंच कमलेश राव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घर से करीब 700 से 800 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे देर रात पूर्व सरपंच घायल अवस्था में मिले। जिन्हें परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। FSL और डॉग स्क्वायड टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। आज सुबह सीकर की गोकुलपुरा पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी आईपीएस शाहीन सी ने भी मौका मुआयना किया है। FSL टीम और डॉग स्क्वायड अब मौके से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस के अनुसार रात को परिजनों को पूर्व सरपंच कमलेश राव (32) अपने घर की तरफ जाने वाली सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। ग्रामीणों के अनुसार शरीर पर चोट के निशान मिले,ऐसे में अंदेशा है कि कमलेश के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है। उनके पास बाइक भी थी। आज सुबह जब पुलिस के द्वारा बाइक को चेक किया गया तो उस पर भी स्लिप होने जैसे निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है। आपको बता दें कि कमलेश राव पूर्व सरपंच सरदार राव के चचेरे भाई है। सरदार राव की साल 2017 में सुभाष बराल और लॉरेंस के द्वारा संपत नेहरा और हरविंदर के जरिए हत्या करवाई गई थी। क्योंकि सुभाष बराल का चाचा हरदेवाराम और सरदार राव दोनों इस सीट पर दावेदारी जाता रहे थे। लेकिन पंचायत उपचुनाव में सरदार राव का दबदबा बढ़ने लगा तो हरदेवाराम ने यह बात बराल को बताई फिर लॉरेंस और बराल ने मिलकर चौधरी सरदार राव की हत्या करवा दी।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
जुराठड़ा के पूर्व सरपंच की संदिग्ध मौत! : सड़क किनारे पड़ा मिला शव,FSL और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान