झालावाड़। जिले के बस स्टैंड इलाके में शराब के ठेके पर हुई फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को कोटा शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हफ्ता वसूली को लेकर शराब के ठेके पर फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गए थे। फायरिंग के दौरान सेल्समैन बाल-बाल बचा था। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि बस स्टैंड पर शराब के ठेके पर बीते दिनों हफ्ता वसूली को लेकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोलू मीणा, पवन उर्फ सीपी और उसके साथियो ने सेल्समैन के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान ठेके पर हुई घटना का वीडियो सामाने आने के बाद हिस्ट्रीशीटर गैंग ने बदला लेने के लिए योजना बनाकर रैकी करते हुए बदमाश पवन उर्फ सीपी और अन्य बदमाशों ने शराब ठेके पर सेल्समैन को जान से मारने के लिए फायरिंग की और फरार हो गए। इस पर फायरिंग के लिए हथियार उपलब्ध करवाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंकित और चेतन को 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया और फायरिंग की वारदात करने वाले मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश पवन उर्फ सीपी को थानाधिकारी कोतवाली ने घटना के बाद से लगातार पीछा कर कोटा शहर से गिरफ्तार किया है। इस पर बदमाश को फरारी के लिए शरण देने वाले सहयोगी गोविन्द मीणा और अतुल मैरोठा को भी गिरफ्तार किया। ठेके पर हफ्ता वसूली के लिए मारपीट करने वाले सुभाष मीणा को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल टीम का किया था गठन
एसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने रैकी करते हुए योजना बनाकर की गई फायरिंग की वारदात को गंभीरता से लेते हुए फायरिंग करने वाली गैंग पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा और झालावाड़ डिप्टी हर्षराज सिंह खरेड़ा के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली सीआई चन्द्रज्योति शर्मा के नेतृत्व में बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिला स्पेशल टीम और विशेष टीमों का गठन किया था। जिस पर टीम ने कार्रवाई की है।