Explore

Search

December 27, 2024 6:30 am


लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर-दुबई फ्लाइट के लिए 7 घंटे एयरपोर्ट पर बैठे यात्री : चेन्नई की फ्लाइट खराब हुई तो दुबई जाने वाले प्लेन को भेजा; पैसेंजर्स ने किया हंगामा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले से दुबई की 2.40 घंटे की फ्लाइट के लिए शनिवार को यात्रियों को 7 घंटे इंतजार करना पड़ा। दरअसल, जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX – 195 अपने निर्धारित वक्त सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी। एयरक्राफ्ट नहीं होने की वजह से लगभग 7 घंटे बाद फ्लाइट ने दोपहर 1 बजे दुबई के लिए उड़ान भरी। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX – 195 रात 12 बजकर 50 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचती है। इसके बाद फ्लाइट सुबह अपने निर्धारित वक्त 6 बजकर 10 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरती है। शुक्रवार रात भी फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट IX – 2692 में तकनीकी खराबी आ गई। शुक्रवार रात 10 बजकर 25 मिनट पर चेन्नई के लिए फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई। रात 12 बजे फ्लाइट में हो रही देरी की वजह से चेन्नई के यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। इसे देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने दुबई से जयपुर पहुंची फ्लाइट को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया। सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी को उम्मीद थी कि चेन्नई वाले विमान की तकनीकी खराबी दूर कर उसे सुबह दुबई के लिए रवाना किया जाएगा। दोपहर लगभग 12 बजे तक विमान ठीक नहीं हुआ। इसकी वजह से यात्रियों को दुबई पहुंचने के लिए घंटों जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। इसके बाद दोपहर 1 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई के लिए उड़ान भरा।

यात्रियों ने कार्रवाई की मांग की

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस की ऐसी लापरवाही की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। दुबई जाने वाले अनिकेत ने कहा- एयरलाइंस कंपनी द्वारा अल सुबह एयरपोर्ट तो बुला लिया गया। फ्लाइट की व्यवस्था नहीं की गई। इसकी वजह से सैकड़ो यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर ही परेशान होना पड़ा है। ऐसे में सरकार को इस तरह की लापरवाही बरतने वाली एयरलाइंस कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर