जयपुर। जिले में शनिवार को सेनेटरी नैपकिन की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना मनोहरपुरा थाना इलाके की है। आग लगने पर फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कंट्रोल से बाहर हो गई। इस पर फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जयपुर सिटी और ग्रामीण के दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अभी तक आग कंट्रोल में नहीं आई हैं। सेनेटरी नैपकिन की फैक्ट्री मनोहरपुर स्थित मंगलम इंडस्ट्रीज में है। फैक्ट्री में दोपहर 12 बजे के आग लगी थी। मनोहरपुरा थाने के सीआई राजेन्द्र यादव ने बताया- फैक्ट्री अशोक चौधरी की हैं। आग के दौरान अधिकांश लोग लंच पर गए हुए थे। फैक्ट्री में किसी के भी होने की कोई जानकारी नहीं हैं। सीआई राजेन्द्र यादव ने बताया- आग बुझाने का काम चल रहा है। सात गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं। पुलिस ने मौके से लोगों को हटा दिया है। बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया हैं। बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। फैक्ट्री मालिक अशोक चौधरी को भी जानकारी दे दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
जयपुर की फैक्ट्री में भीषण आग : फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची, मजदूर बाहर निकाले गए
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान