डूंगरपुर। शहर के स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर शनिवार को एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस) की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। झंडारोहण कर ओर शपथ दिलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से आयोजित 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों के ईएमआरएस स्कूलों की 30 टीमों के 1762 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। डूंगरपुर शहर के स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स पर आयोजित हो रही एकलव्य मॉडल स्कूल की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ और टीएडी विभाग के उपयुक्त सत्यप्रकाश कसवा ने बतौर अतिथि भाग लिया। समारोह में सबसे पहले विभिन्न जिलों से आई टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट निकालते हुए अतिथियों को सलामी दी। अतिथियों ने झंडा रोहण कर खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता का आगाज किया। अतिथियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने का आह्वान किया। 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और तीरंदाजी सहित 15 तरह की खेल प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों के ईएमआरएस स्कूलों की 30 टीमों के 1762 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am
How Energy and Consumer Goods Perform in Markets
September 26, 2025
1:04 am

ईएमआरएस की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू : 18 जिलों की 30 टीमों के 1 हजार 762 खिलाड़ी करेंगे प्रदर्शन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान