सीकर। भुवनेश्वर (ओडिशा) में चल रहे 23वें अंजली राष्ट्रीय बाल महोत्सव में सीकर के ‘आशा का झरना’ संस्थान के 9 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस बाल महोत्सव में बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई हैं जिनका बच्चे खूब लुफ्त उठा रहे हैं। संस्था के निदेशक डॉ. सुदीप गोयल ने बताया- 13 से 17 नवम्बर तक आयोजित पांच दिवसीय इस इवेंट में फोटोग्राफी, कविता, कैरिकेचर, पेपरमेशी, थिएटर, डांस, आर्ट क्राफ्ट सहित अनेक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों को नए कौशल सीखने व देशभर के 13 राज्यों से आए 800 से अधिक दिव्यांग बच्चों के साथ उनकी संस्कृति को जानने का अवसर मिल रहा है। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्था के विशेष बच्चों द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद भुवनेश्वर के दर्शनीय स्थलों व जगन्नाथपुरी मंदिर का भ्रमण किया। इसके साथ ही गोल्डन बीच समुद्री तट पर प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की कला को देख कर बच्चे रोमांचित हुए। सुदीप गोयल ने बताया- आशा का झरना द्वारा दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक व सामाजिक विकास हेतु देशभर में लगातार विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सहभागिता निभाई जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
इंटरनेशनल बाल महोत्सव में दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया : भुवनेश्वर में हो रहा 23वां राष्ट्रीय बाल महोत्सव, सीकर के 9 बच्चे शामिल हुए
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान